21.8 C
Dehradun
Wednesday, October 15, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारMTV मालदेवता 2nd एडिशन : देहरादून में कल से दो दिवसीय रोमांचक साइक्लिंग...

MTV मालदेवता 2nd एडिशन : देहरादून में कल से दो दिवसीय रोमांचक साइक्लिंग रेस का आगाज़

देहरादून, 26 सितम्बर 2025 – देहरादून में साइक्लिंग प्रेमियों और खेल रसिक लोगों के लिए, एक विशेष अवसर एमटीबी मालदेवता 2025 साइक्लिंग रेस का आयोजन 27 और 28 सितम्बर को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की जानकारी साझा करने के लिए, आज देहरादून प्रेस क्लब, देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें आयोजकों ने मीडिया प्रतिनिधियों को रेस के आयोजन, उद्देश्य और विशेष आकर्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस वर्ष के कार्यक्रम में पहली बार देहरादून में राष्ट्रीय चैम्पियन और राष्ट्रीय स्तर के राइडर्स हिस्सा लेंगे। रेस का मुख्य आकर्षण यह है कि प्रतिभागियों के बीच मुकाबला सिर्फ स्थानीय नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के अनुभव के साथ होगा। इसके भारत के अंतरराष्ट्रीय राइडर शिवेन और एशियाई राइडर रौनेल भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे।

रेस के पहले दिन 27 सितम्बर को उत्तराखंड की पहली डाउनहिल रेस होगी। यह रेस उत्तराखंड में एक्सट्रीम एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगी और इस खेल के शौकीनों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करेगी।

दूसरे दिन 28 सितम्बर को मुख्य रेस का आयोजन बाइकक्राफ्ट, मालदेवता में होगा। इसमें लगभग 300 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी होगी। वे न सिर्फ देहरादून और उत्तराखंड से होंगे, बल्कि पूरे देश से प्रतिभागी इस रेस में हिस्सा लेंगे।

रेस में विभिन्न श्रेणियां होंगी, जिनमें शामिल हैं – अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 23, एलीट 23–35, सीनियर 35–50, ग्रैंडमास्टर 50+, और महिला – ओपन श्रेणी और 45+ श्रेणी।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और सभी आयु वर्ग के लोगों में साइक्लिंग को जीवन का हिस्सा बनाने के साथ-साथ, नए खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना है। इसके लिए रेस के दौरान विशेष कार्यक्रम बैटल ऑफ स्कूल्स भी आयोजित किया जाएगा, जिसका लक्ष्य स्कूल के बच्चों को इस खेल में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं –

उमेश शर्मा (विधायक, रायपुर)

आदित्य चौहान (भाजपा प्रदेश मंत्री)

आकाश मधवाल (आईपीएल क्रिकेटर)

आयोजकों ने बताया कि अतिथियों की उपस्थिति से इस आयोजन की भव्यता और खेल के महत्व को और बढ़ावा मिलेगा। आयोजकों ने मीडिया को बताया कि इस रेस का उद्देश्य न सिर्फ खेल को बढ़ावा देना है बल्कि साइक्लिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना और नए प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों को तैयार करना भी है।

एमटीबी मालदेवता को इस वर्ष हर्टेक्स ने स्पांसर किया है। वहीँ उत्तराखंड के प्रसिद्ध साइक्लिंग ग्रुप पहाड़ी पेडलर्स की विशेषज्ञ टीम इस रेस में तकनीकी रूप से सहयोग करेगी। अभी तक टीम के विशेषज्ञों द्वारा रेस रूट का निरीक्षण कर लिया गया है और उनके द्वारा रूट को रेस के लिए उपयुक्त बताया गया है। देहरादून का साइक्लिंग ग्रुप रोड स्पिन वारियर्स भी आयोजन में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है।

रेस के बाद प्रतिभागियों और दर्शकों के मनोरंजन के लिए, लाइव बैंड, और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। ताकि कार्यक्रम सिर्फ प्रतियोगिता तक सीमित न रहे बल्कि सभी के लिए उत्सव का माहौल बने। इस कार्यक्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रतिभागी आएंगे, तो उन्हें हमारी संस्कृति से परिचित कराने के लिए वहां पारंपरिक लोकनृत्य और उत्तराखंडी गीत भी होंगे। विजेताओं को पहाड़ी टोपी से भी सम्मानित किया जाएगा।

आयोजक नीरज भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा –
“हम चाहते हैं कि साइक्लिंग सिर्फ खेल न रहे बल्कि लोगों के जीवन का हिस्सा बने। साइक्लिंग रेस के माध्यम से हम नए खिलाड़ियों को मंच देना चाहते हैं और देहरादून में साइक्लिंग की संस्कृति को स्थापित करना चाहते हैं। जैसा कि साइक्लिंग काउंसिल में सोचा गया था, हम इसे देश की साइक्लिंग सिटी बनाना चाहते हैं।”

प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेस के आयोजक नीरज भंडारी, अक्षत और रोड स्पिन वारियर्स के संस्थापक अनिल गुरुंग, देहरादून की साइक्लिंग मेयर विशव धीमान, सीनियर राइडर कमलजीत धीमान और सौरभ नेगी मौजूद रहे।

मीडिया संपर्क हेतु:
सौरभ नेगी
8755683900

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News