उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं की परीक्षा मैं लगातार पहाड़ की बेटियों का प्रदर्शन रिकार्ड तोड रहा है। पिछले तीन सालों से उत्तराखंड बोर्ड में बेटियां अव्वल आ रही है। इस बार प्रियांशी ने उत्तराखंड ही नहीं बल्की यूपी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में पहाड़ की बेटी प्रियांशी रावत ने सत प्रतिशत अंक लाकर न केवल प्रदेश का बल्कि पूरी यूपी और उत्तराखंड में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शिक्षा डॉक्टर धन सिंह रावत धन सिंह रावत ने प्रियांशी को फोन करके बधाई दी । ईस बात से यह साबित होता है की पहाड़ की बेटियां किसी मायने में कम नहीं है। जेबीएस राजकीय इंटर कॉलेज गंगोलीहट पीथोरागढ़ की छात्र प्रियांशी ने सर्वोच स्थान प्राप्त कर पीछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं । प्रियांशी ने दसवीं की परीक्षा में 500 में 500 अंक प्राप्त करे।