
उत्तराखंड की आपदा ने कई परिवारों को संकट में डाल दिया है। वहाँ भोजन, दवाइयाँ और आवश्यक वस्तुओं की भारी कमी है।
आम आदमी पार्टी (उत्तराखंड) और आम जनता मिलकर इस संकट की घड़ी में राहत सामग्री तैयार कर रहे हैं।
अभी तक 65 पैकेट/बैग तैयार हो चुके हैं।
लक्ष्य – 100 पैकेट/बैग ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुँचाना।
एक पैकेट (लगभग 24–25 किलो, अनुमानित लागत ₹2,500/-) में शामिल:
प्रति पैकेट/ (आटा 10 किलो, चावल 5 किलो, दाल 2 किलो, तेल (सरसों+रिफाइंड) 2 लीटर, चीनी 2.5 किलो, चाय पत्ती, मिल्क पाउडर, मसाले, नमक, साबुन, टूथपेस्ट, माचिस, टॉर्च, सेनेटरी पैड, बिस्कुट, मोमबत्ती और आवश्यक दवाइयाँ।)
—
आप सहयोग कैसे करें?
1. आर्थिक योगदान – राहत पैकेट हेतु सहयोग राशि दें।
2. सामग्री योगदान – सूची के अनुसार वस्तुएँ उपलब्ध कराएँ।
3. सेवा योगदान – राहत शिविर और वितरण कार्य में शामिल हों ।
4. सोशल मिडिया योगदान – इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाएँ।
—
📞 संपर्क और सहयोग हेतु:
सचिन थपलियाल
87559 72723
देवेंद्र कोटलिया
74095 94090
आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड
🌸 यह कार्य केवल मानवीय दृष्टिकोण से है – आम आदमी और आम जनता मिलकर एक एक परिवार की नई उम्मीद बन सकते हैं।

