19.1 C
Dehradun
Friday, October 17, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारराष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति में सारा साईं प्राइवेट लिमिटेड को स्टार परफॉर्मर...

राष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति में सारा साईं प्राइवेट लिमिटेड को स्टार परफॉर्मर अवार्ड से किया गया सम्मानित 

देहरादून: ऑयलफील्ड उपकरण निर्माण में वैश्विक अग्रणी कंपनी सारा साईं प्राइवेट लिमिटेड को वर्ष 2023–24 के लिए ब्राइट बार्स एवं अन्य विविध उत्पाद – मध्यम उद्यम श्रेणी में स्टार परफॉर्मर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 56वें ईईपीसी इंडिया राष्ट्रीय निर्यात उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया, जो ईईपीसी इंडिया की 70वीं प्लेटिनम जुबली समारोह का हिस्सा था।

इस समारोह में भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और आर्थिक विकास, तकनीकी प्रगति और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने में इंजीनियरिंग क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। यह पुरस्कार केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष श्री पंकज चड्ढा और ईईपीसी इंडिया के उपाध्यक्ष श्री आकाश शाह द्वारा प्रदान किया गया।

सारा एसएई प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री सुमित धवन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा:

“यह सम्मान हमारे लिए गर्व का क्षण है। चार दशकों से हमारा उद्देश्य वैश्विक तेल एवं गैस उद्योग को उत्कृष्ट इंजीनियरिंग समाधान उपलब्ध कराना और उच्चतम गुणवत्ता मानकों का पालन करना रहा है। यह पुरस्कार हमारे कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और हमारे वैश्विक ग्राहकों के विश्वास का प्रतीक है।”

उन्होंने विशेष रूप से अपनी पत्नी श्रीमती श्रुति धवन के योगदान को सराहा और कहा कि चुनौतियों से उबरकर कंपनी को इस मुकाम तक पहुँचाने में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने आगे बताया कि उनकी बड़ी बेटी, सुश्री सुहानी धवन, नेतृत्व की तीसरी पीढ़ी के सदस्य के रूप में कंपनी में शामिल हो चुकी हैं, जबकि उनकी छोटी बेटी, सुश्री गौरीसा धवन, विदेश में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, कंपनी में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा, “ये सब साईं बाबा की कृपा और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।”

कंपनी आने वाले समय में सऊदी अरब, कुवैत, अल्जीरिया और ओमान जैसे प्रमुख मध्य-पूर्व बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है और हाल ही में कुवैत में 3,000 एचपी टेंडर सहित कई नए ऑर्डर प्राप्त किए हैं। अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के बाद कंपनी ने रणनीतिक रूप से अमेरिकी बाजार से ध्यान हटाकर मध्य-पूर्व पर फोकस किया है।
कंपनी उत्तराखंड से एक मजबूत आधार सहित 25 से अधिक फील्ड सर्विस इंजीनियरों की एक समर्पित वैश्विक टीम भी तैनात करती है, जो दुनिया भर के ग्राहकों को सहायता प्रदान करती है।

सतत विकास की दिशा में, कंपनी ने पिछले तीन वर्षों में अपने सभी उत्पादन संयंत्रों को एकीकृत कर पूरी तरह सौर ऊर्जा आधारित संचालन में परिवर्तित कर दिया है। वर्ष 1980 में स्थापित सारा साए प्राइवेट लिमिटेड दुनिया की सबसे पुरानी सक्रिय अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (API) 16D लाइसेंस धारक कंपनी है (लाइसेंस संख्या 16D-0003), जिसने अब तक विश्वभर में 2,000 से अधिक बीओपी कंट्रोल यूनिट्स की आपूर्ति की है।

सारा एसएई की कहानी पारिवारिक विरासत में गहराई से निहित है। कंपनी की स्थापना श्री वी.के. धवन ने की थी और उनके इस विजन को उनके पुत्र श्री सुमित धवन के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है। दून स्कूल, देहरादून और ह्यूस्टन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, श्री सुमित धवन ने नवाचार, स्थिरता और वैश्विक उत्कृष्टता पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित करते हुए संगठन का नेतृत्व किया है। कर्मचारियों को परिवार मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, कंपनी ने हाल ही में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया और कैंटीन का नवीनीकरण कर निःशुल्क भोजन को प्रसाद स्वरूप उपलब्ध कराया।

यह पुरस्कार नवाचार, स्थिरता, वैश्विक पहुंच और विश्वास पर आधारित भारतीय इंजीनियरिंग उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में सारा एसएई की प्रतिष्ठा को और मजबूत करता है। पत्रकार वार्ता में जगमोहन सिंह वीपी टेक्निकल
मनीष मेहरा वीपी कमर्शियल
डी वी सिंह कॉरपोरेट एचआर हेड मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News