वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौधोगिकी विश्वविद्यालय परिसर, गोपेश्वर संयुक्त राष्ट्र द्वारा निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) पर आधारित राज्य स्तरीय रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जिसमें सभी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत हाई स्कूल से लेकर स्नाकोत्तर विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्रायें रील मेकिंग के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों पर समाज मे जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे। प्रथम तीन उच्चकोटि की रील को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार रुपये 5000/-, द्वितीय पुरुस्कार रुपये 3000/- और तृतीय पुरुस्कार रूपये 2000/- दिया जाएगा। कोई भी छात्र उक्त विषयों पर bit.ly/Reel-Making लिंक द्वारा पंजीकरण कर अपनी रील अपलोड कर सकता है। पंजीकरण 25 अप्रैल से 6 मई 2024 तक खुले रहेंगे। जिस रील को अधिकांश लाइक मिलेंगे उसको संस्थान द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा 15 मई 2024 को पुरस्कृत किया जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो0 अमित अग्रवाल ने बताया कि परिसर संस्थान, गोपेश्वर तकनीकी विश्वविद्यालय के ऊर्जावान कुलपति प्रो0 ओंकार सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश में तकनीकी और विज्ञान के क्षेत्र में लगातार जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहे है और तकनीकी के क्षेत्र में अध्ययनरत छात्रो के सुनहरे भविष्य के लिए सतत प्रयासरत है।
संस्थान राज्य स्तरीय रील मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है जिसमे हाई स्कूल से स्नाकोत्तर तक के छात्र छात्रायें प्रतिभाग कर सकते है। इसमें प्रथम पुरस्कार 5000/-, द्वितीय 3000/- और तृतीय पुरुस्कार 2000/- है
आप यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Register @ bit.ly/Reel-Making
Guidelines @ bit.ly/Reel-Making-Guide