19.2 C
Dehradun
Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारTeachers Day Celebration: श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में ...

Teachers Day Celebration: श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में शिष्यों ने किया गुरुओं का सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 शिक्षक सम्मानित

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने गुरुओं के प्रति दिखाया समर्पण का भाव


देहरादून। गुरु बिना ज्ञान अधूरा है और शिष्य बिना गुरु दिशाहीन इसी भाव को जीवंत करते हुए श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को सम्मानित कर गुरु-शिष्य परंपरा को और प्रगाढ़ किया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 15 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आभार व्यक्त किया और इन पलों को अविस्मरणीय बना दिया।
सोमवार को श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज़ के प्राचार्य डाॅ अशोक नायक, निदेशक डाॅ मनोज गुप्ता, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अनिल मलिक, कम्यूनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डाॅ पुनीत ओहरी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने कहा कि “आज का विद्यार्थी ही भविष्य का अध्यापक है। अध्यापक एक आइने की तरह होता है, जो शिष्य को उसकी क्षमता और कमजोरियों से परिचित कराता है और सही-गलत का बोध कराता है।” उन्होंने गुरु-शिष्य संबंध को सरल और सहज बनाए रखने पर बल दिया।
संस्थान के निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता ने गुरु-शिष्य परंपरा से जुड़े संस्मरण साझा किए। उन्होंने कहा कि “यदि आप भविष्य में सफलता चाहते हैं तो गुरु का सम्मान और मार्गदर्शन दोनों जरूरी हैं। छात्र-छात्राओं ने “गुरु गोविंद दोऊ खड़े” जैसे भावपूर्ण उद्धरणों के साथ अपने शिक्षकों को अपने मन की भावनओं से जोड़ा और यह संदेश दिया कि गुरु का स्थान हमेशा सर्वोच्च है।
ये शिक्षक हुए सम्मानित
डॉ. हरमीत कौर, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एनाटॉमी विभाग
डॉ. आशीष गोयल, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फिजियोलॉजी विभाग
डॉ. तारिक मसूद, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, जैव रसायन विभाग
डॉ. सदाफ खान, सहायक प्रोफेसर, पैथोलॉजी विभाग
डॉ. सुलेखा नौटियाल, प्रोफेसर एवम् विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायलाॅजी विभाग
डॉ. शालू बावा, प्रोफेसर फार्माकोलॉजी विभाग
डॉ. ललित कुमार, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, एफएमटी विभाग
डॉ. पुनीत ओहरी, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग
डॉ. प्रियंका गुप्ता, एसोसिएट प्रोफेसर, नेत्र रोग विभाग
डॉ. शरद हरनूट, ई.एन.टी. विभाग
डॉ. नारायण जीत सिंह, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, मेडिसिन विभाग
डॉ. ए.वी. माथुर, प्रोफेसर, सर्जरी विभाग
डॉ. अंजलि चैधरी, प्रोफेसर, ओबीजीवाई विभाग
डॉ. रागिनी सिंह, प्रोफेसर, बाल रोग विभाग
डॉ. योगेश आहूजा, सहायक प्रोफेसर, हड्डी रोग विभाग।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News