26.9 C
Dehradun
Tuesday, September 9, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारएसटीएफ को मिली बड़ी सफलता: 86 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद

एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता: 86 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद

देहरादून। राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में एसटीएफ की एएनटीएफ टीमों द्वारा जनपद देहरादून एवं चम्पावत क्षेत्र में दो अलग-अलग मामलों में दो अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 86 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है।

वहीं ‌पहले मामले में थाना नेहरू कालोनी पुलिस क्षेत्र में जोगीवाला बैरियर पर थाना नेहरू कालोनी पुलिस के साथ संयुक्त चैकिंग में एएनटीएफ टीम द्वारा एक अभियुक्त आसिफ कुरैशी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 278 ग्राम हीरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 84 लाख रुपये आंकी गई है। अभियुक्त द्वारा बरेली के ड्रग्स डीलर से खरीदकर देहरादून बेचने हेतु लाया जा रहा था। इस कार्यवाही में एएनटीएफ देहरादून टीम और थाना नेहरू कालोनी पुलिस टीम शामिल थी, जिसमें निरीक्षक विपिन बहुगुणा, निरीक्षक भवानी शंकर पंत, उ०नि० दीपक मैठाणी, अपर उप निरी. योगेन्द्र चौहान, हे०कां० मनमोहन, कां० रामचंद्र सिंह, कां० दीपक नेगी और कां आमिर हुसैन शामिल थे।

वहीं दूसरे मामले में कुंमायूं क्षेत्र में कार्यरत एएनटीएफ टीम द्वारा थाना टनकपुर क्षेत्र में थाना टनकपुर, चंपावत पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक चरस तस्कर दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से कुल 01 किलो 208 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वे यह चरस खेतीखान के दादू नामक व्यक्ति से खरीदकर लाया है, जिसे वो मैदानी जनपदों में विक्रय करता है। इस कार्यवाही में एएनटीएफ कुंमायूं टीम और थाना टनकपुर पुलिस टीम शामिल थी, जिसमें निरीक्षक पावन स्वरुप, विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी, जगवीर शरण, मनमोहन सिंह, महेन्द्र गिरी, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद और आरक्षी मोहित जोशी शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए दोनों तस्करों के तार सीधा बरेली उत्तर प्रदेश के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है, जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। इस कार्यवाही पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News