14.2 C
Dehradun
Monday, November 10, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedइंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में पहुंचे विधायक खजान दास: दूरदराज से...

इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में पहुंचे विधायक खजान दास: दूरदराज से आए हजारों लोगों का उत्साह मेले में उमड़ता रहा

आकर्षक स्टालों एवं मनोरंजन आइटमों को देखकर हुए गदगद और हैरान

बारिश होती रही और दूरदराज से आए हजारों लोगों का उत्साह मेले में उमड़ता रहा

देहरादून I इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजान दास पहुंचे और मेले में सभी स्टालों को देखने व परखने के साथ-साथ मनोरंजन के आकर्षण एवं अद्भुत आइटम देखकर गदगद भी हुए I विधायक खजानदास ने मेले को देखने में जहां बड़ी दिलचस्पी दिखाई वहीं आयोजन करता हूं का भी हौसला बढ़ाया I

 

 

आयोजित इस भव्य एवं आकर्षक मेले में केंद्र सरकार की ओर से ट्राइब्स इंडिया के सैकड़ो क्राफ्ट आइटम भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं I इन आइटम में मेटल से बने मीनाकारी के बेहतरीन से बेहतरीन उत्पाद, आकर्षक मूर्तियां, ट्राइबल आइटम, ज्वेलरी गिफ्ट आइटम, वंदन नेचुरल के साथ ही सीनरी आदि मुख्य रूप से शामिल है I आयोजित मेले में दुबई की मशहूर चॉकलेट, हैदराबाद के वेजिटेबल फ्राई आइटम, गुजरात की प्रसिद्ध नमकीनों के कई आइटम, चेन्नई की तुर्किश आइसक्रीम के अतिरिक्त फूड कॉर्न, अन्ना डोसा, हिमाचल प्रदेश के फूड आइटम, दिल्ली की चाट, सिक्किम चाइनीस फूड आइटम, राजस्थान के फूड आदि इस आकर्षक मेले में लोगों के स्वाद और चटकारे खास तौर से बने हुए हैं I बारिश के चलते गरमा गरम जलेबी, मसाला डोसा, वेज कबाब के अलावा भी अन्य कई स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद लेने के लिए आज दिनभर लोग उमड़ते रहे I खासतौर से शाम के समय मेले में खासी भीड़ उत्साह के साथ रही I
रेस कोर्स स्थित विशाल ग्राउंड में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में आज भी भारी भरकम बारिश होने के बावजूद खरीदारों का उत्साह जहां देखने को मिला I आयोजित इस विशाल मेले में शानदार एवं भिन्न-भिन्न कलाओं से उकेरी गई आकर्षक एवं बेहतरीन खूबसूरती बिखरने वाली वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए खासी रौनक बनी रही और भाजपा के विधायक खजान दास में यहां पहुंचकर भिन्न-भिन्न प्रकार की कलाओं को देखते हुए स्टॉल के संचालकों के हुनर की प्रशंसा की I मेले के मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने बताया कि ट्रेड फेयर में पाँच देशों के उद्यमी अपने-अपने शानदार प्रोडक्ट लेकर आए हैं मेले में खास तौर से ट्राइफेड के अंतर्गत आने वाले कई आइटम लोगों के लिए मुख्य आकर्षण बन रहे और उनकी लोगों ने खरीदारी की I
ट्राइफेड एक सरकारी संगठन है इसको केंद्र सरकार चलाती है, ये जनजाति मंत्रालय के अंतर्गत आता है I

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News