22 C
Dehradun
Sunday, August 31, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारआज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की समिधा बनकर निरंतर प्रयास...

आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की समिधा बनकर निरंतर प्रयास करना होगा: त्रिवेन्द्र

देहरादून। डीएवी पब्लिक स्कूल देहरादून में 30 अगस्त 2025 को “समिधा – एक अंतर-विद्यालयी विज्ञान कार्यक्रम” का भव्य आयोजन हुआ। इस वर्ष कार्यक्रम का मुख्य विषय “UNVEIL THE POWER WITHIN – A Battery’s Tale” रहा, जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने बैटरी के इतिहास, वर्तमान उपयोग और भविष्य की संभावनाओं को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद एवं उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (RUSA) के सलाहकार डॉ. के.डी. पुरोहित उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डीआरडीओ, USERC, ग्लोबल यूनिवर्सिटी और आईआईपी के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और ईश्वर वंदना से हुआ। दस विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मॉडल मेकिंग, पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन और नाट्य प्रस्तुति जैसी विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा और रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया।

सांसद रावत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण की समिधा बनकर निरंतर प्रयास करना होगा। जिस प्रकार हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने बलिदान से देश को आज़ाद कराया, उसी प्रकार आज आपको विकसित भारत के निर्माण हेतु योगदान देना है। बैटरियाँ आधुनिक जीवन की धुरी बन चुकी हैं, किंतु इनके निस्तारण और पर्यावरणीय प्रभाव पर भी हमें गंभीरता से विचार करना चाहिए।

उन्होंने विद्यालय परिवार की इस दूरदर्शी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेगा, बल्कि उन्हें राष्ट्र के भविष्य निर्माता के रूप में तैयार करने में भी सहायक सिद्ध होगा।

इस प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमेनटाउन ने प्रथम स्थान, यूनिवर्सल अकैडमी देहरादून ने द्वितीय स्थान और दून ग्लोबल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

सांसद रावत ने कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु डीएवी पब्लिक स्कूल परिवार, विशेषकर कार्यक्रम प्रभारी श्री रोहित शर्मा और प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी समाधिया जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News