सोसायटी ऑफ मिशन 4G प्लस (गौ, गंगा, गांव और गायत्री रजि.) प्रतिनिधि मंडल ने आज मा.मुख्यमंत्री आवास में माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट की और संस्था की तरफ से उत्तरकाशी धराली आपदा पीड़ितों के लिए 66000 रूपये चैक के माध्यम से मा.मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए गए संस्था के अध्यक्ष सुभाष भट्ट जी ने बताया कि संस्था ने आपदा पीड़ितों के लिए अपना छोटा सा आर्थिक अंशदान दिया है इस कठिन समय में हर किसी को आगे बढ़कर इंसानियत का फर्ज निभाया , संस्था राहत सामग्री भी एकत्रित कर रही है बहुत जल्दी ही यह राहत सामग्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जायेगी संस्था ने 101 श्रीमद्भागवत गीता की प्रतियाँ एंव साथ ही संस्था की वार्षिक स्मारिका भी भेंट की इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि संस्था लगभग नौ वर्षो से लगातार देहरादून में सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं सामाजिक मेलों का आयोजन बिना किसी सरकारी सहायता के प्रतिवर्ष करती आ रही है जिस पर मुख्यमंत्री जी ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी प्रेषित की माननीय मुख्यमंत्री से भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र भट्ट,मितेश सेमवाल, अनुज पुरोहित ,डा. राकेश डंगवाल,मदन सिंह रौतेला,सुनील यादव, प्रतिभा पाठक, पंकज होलकर , डा. वन्दना स्वामी , संजय सिंह चौहान, डा. हरीश रावत, डा. कृष्णा नंद नौटियाल, जितेंद्र मियां प्रमुख रूप से शामिल रहे।