18.2 C
Dehradun
Monday, October 13, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडअच्छी पहल: डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस DREAMS-2025 का हुआ भव्य...

अच्छी पहल: डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस DREAMS-2025 का हुआ भव्य आयोजन

DREAMS-2025 में भारत के 25 राज्यों के विश्वविद्यालयों तथा वैश्विक स्तर पर 6 देशों की रही सहभागिता

इसमें 800 से अधिक प्रतिभागियों और 350 से ज्यादा शोधपत्रों ने लिया भाग

देहरादून : डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के परिसर में शुक्रवार को डिजिटल रेज़िलियंस फ़ॉर इकोलॉजिकल एडवांसमेंट, मैनेजमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी (DREAMS-2025) अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का शानदार उद्घाटन हुआ। दो दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में भारत के 25 राज्यों के विश्वविद्यालयों तथा वैश्विक स्तर पर 6 देशों की सहभागिता रही। इसमें 800 से अधिक प्रतिभागियों और 350 से ज्यादा शोधपत्रों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र बन गया।

कॉन्फ्रेंस में 5 अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों — Malaysia University of Science & Technology, MAHSA University, UNIMY (Malaysia), Gedik University (Turkey), और BC Education (Singapore) — ने सक्रिय सहयोग साझा किया, जिससे इस मंच का वैश्विक रूप और मजबूती दोनों देखने को मिले।

कॉन्फ्रेंस के विषय

नौ प्रमुख ट्रैक में बंटे इस कॉन्फ्रेंस के विषय रहे — डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, ग्रीन मार्केटिंग, डिजिटल फाइनेंशियल इंक्लूज़न, सस्टेनेबल सप्लाई चेन, ईकोलॉजिकल रेज़िलियंस इत्यादि — जहां वक्ताओं ने भविष्य की चुनौतियों और रणनीतियों पर गहरी चर्चा की।

मुख्य अतिथि का वक्तव्य

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. इंद्रेश कुमार (RSS राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य) ने कहा —
“आज का युग डिजिटल परिवर्तन का युग है। यदि इस बदलाव को हम सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण से जोड़ें तो समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिलेगी। युवा शक्ति इस बदलाव की सबसे बड़ी ताक़त है। डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित DREAMS-2025 जैसे कॉन्फ्रेंस यह साबित करते हैं कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण का साधन भी है।”

विशिष्ट अतिथि का संदेश

विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल कृष्ण अग्रवाल (बोर्ड डायरेक्टर – बीपीसीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं नीप्को; सदस्य, गवर्निंग काउंसिल – इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI); चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं अर्थशास्त्री) ने कहा —
“भविष्य की अर्थव्यवस्था डिजिटल इनोवेशन और जिम्मेदार प्रबंधन पर आधारित होगी। इस तरह की पहल से हमें ठोस दिशा मिलती है।”

विश्वविद्यालय नेतृत्व की उपस्थिति

विश्वविद्यालय नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति में अध्यक्ष श्री मोहित अग्रवाल, कुलपति डॉ. संजय जसोल, रजिस्ट्रार डॉ. रोहित रस्तोगी, कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष एवं प्रो-वाइस चांसलर (डॉ.) राजीव भारद्वाज और प्रो-वाइस चांसलर डॉ. मनीष प्रतीक उपस्थित रहे।

अध्यक्ष श्री मोहित अग्रवाल ने कहा —
“DREAMS-2025 हमारी उस प्रतिबद्धता का प्रमाण है जिससे हम विश्व स्तर पर शोध और नवाचार को प्रोत्साहित कर रहे हैं।”

कुलपति डॉ. संजय जसोल ने इस आयोजन को “वैश्विक विमर्श का प्लेटफ़ॉर्म” बताते हुए कहा —
“यह कॉन्फ्रेंस आने वाले वर्षों की सोच को दिशा देगा।”

कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजीव भारद्वाज ने नवाचार पर जोर देते हुए कहा —
“इन 9 ट्रैक्स में हुई चर्चाएँ ही भविष्य की शोध-उद्योग युक्त रणनीतियों को आकार देंगी। हमने एक श्वेत पत्र प्रकाशित कर इस कॉन्फ्रेंस का outcome सरकार को प्रेषित करने का निर्णय लिया है, ताकि भविष्य की ठोस रूपरेखा तैयार की जा सके।”

डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी नाम है बल्कि DREAMS जैसे कॉन्फ्रेंस और कार्यक्रम आयोजित कर समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी और भागीदारी भी सुनिश्चित करता है। विश्वविद्यालय का मानना है कि शिक्षा तभी सार्थक है जब वह समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दे।

📍 स्थान: डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी कैंपस, देहरादून
📅 तिथि: 22–23 अगस्त 2025

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News