पाँच सदस्य कोर्ट में पेश, 19 अगस्त को फिर होगी सुनवाई
नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नैनीताल के चुनाव से जुड़ा मामला सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान एक बार फिर सुर्खियों में रहा। चुनाव के दिन बलपूर्वक उठाए गए पाँच जिला पंचायत सदस्यों को कोर्ट में पेश किया गया, हालांकि आज उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई। मामले की अगली सुनवाई अब मंगलवार, 19 अगस्त को होगी।
चुनाव के दिन मतदान केंद्र से महज 200 मीटर की दूरी पर हथियारबंद गिरोह की मौजूदगी पर कोर्ट ने गहरी चिंता व्यक्त की और इसे पुलिस की असफलता करार दिया। अदालत ने एसएसपी से इस संबंध में विस्तृत शपथ पत्र तलब किया है।
इधर, जिलाधिकारी वंदना ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होकर 15 अगस्त की सुबह तीन बजे मतगणना कराए जाने को नियमसम्मत बताया। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद मतपत्र ट्रेजरी के लॉकर में सुरक्षित रखे गए थे, जिन्हें कोर्ट में प्रस्तुत कर दिया गया है। अदालत ने उनसे भी शपथ पत्र मांगा है।
कांग्रेस की ओर से सोमवार को नई रिट दायर कर जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए पुनर्मतदान की मांग की गई। सुनवाई के दौरान अदालत ने वे वीडियो भी देखे जिनमें रेनकोट पहने लोग पाँच सदस्यों को घसीटते हुए ले जाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर “नैनीताल को हिला डाला” शीर्षक से वायरल हुए वीडियो को भी संज्ञान में लिया गया। इस पर कोर्ट ने कड़ी चिंता जताई, वहीं एसएसपी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
हाईकोर्ट परिसर में निषेधाज्ञा लागू है और अदालत के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश जी. नरेंद्र और जस्टिस आलोक मेहरा की खंडपीठ कर रही है।