23.9 C
Dehradun
Sunday, August 17, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारसीएम धामी ने 220 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे के नियुक्ति पत्र: "स्वस्थ...

सीएम धामी ने 220 नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को सौंपे के नियुक्ति पत्र: “स्वस्थ उत्तराखंड, समृद्ध उत्तराखंड” को सिद्ध करने का किया आवाह्न

सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में 24000 से अधिक युवाओं को  पारदर्शिता के साथ दी गई सरकारी नौकरी-सीएम धामी

शहरों के साथ-साथ दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध-सीएम धामी

देहरादून । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान में प्रतिभाग करते हुए, 220 नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।  इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि आप सभी नवनिर्वाचित अधिकारी निष्ठा, समर्पण और सेवा भाव के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और ‘स्वास्थ्य उत्तराखंड , समृद्ध उत्तराखंड’ के संकल्प को साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए इस क्षण को उनके जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। कहा कि आप मात्र चिकित्सक नहीं बल्कि देवभूमि के आरोग्य प्रहरी भी हैं, इसलिए आप सभी को प्रदेश की चिकित्सा को  नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूर्ण समर्पण और सेवाभाव से कार्य करना होगा।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के 11 लाख से अधिक पेशेंट्स को 21 करोड़ से अधिक की कैशलेस इलाज की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। श्रीनगर में कार्डियो और न्यूरोलॉजी तथा हल्द्वानी में कैंसर से संबंधित विशेष चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। कहा कि आपात स्थिति में सुदूरवर्ती क्षेत्रों से हेली के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाएं जीवनदायिनी का काम कर रही हैं। अभी हाल ही में धराली में आई आपदा के दौरान भी इसको देखा गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकतर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, स्वास्थ्य केंद्रों के आधुनिकीकरण, पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और टेलीमेडिसिन सेवा के विस्तार से राज्य में चिकित्सा सेवाओं को नया आयाम मिला है।

सीएम धामी ने कहा कि हम प्रत्येक जनपद में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तराखंड प्रत्येक क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का एक तरह से उत्तराखंड नेतृत्व कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का संकल्प उत्तराखंड के विकसित होने से और उत्तराखंड के विकसित होने का संकल्प यहां के समाज, नागरिकों और प्रत्येक क्षेत्र के विकसित होने से ही साकार होगा।

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और सुदृढीकरण के लिए हमारी सरकार सतत प्रयासरत है। शहरों के साथ-साथ दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार द्वारा पिछले 4 वर्षों में 24000 से अधिक युवाओं को पूर्ण पारदर्शिता के साथ सरकारी नौकरी दी गई है।

कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग नियुक्तियों के मामले में नित्य नए कृतिमान स्थापित कर रहा है। कहा कि 220 चिकित्सकों में 04 दिव्यांग कोटे के चिकित्सकों को छोड़कर शेष सभी चिकित्सक दुरस्त क्षेत्रों में तैनाती देंगे। कहा कि विभाग शीघ्र ही और चिकित्सकों, नर्सेज और सपोर्टिंग स्टाफ की भी भर्ती करने जा रहा है।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकों के साथ-साथ सपोर्टिंग स्टाफ की अधिक उपलब्धता सुनिश्चित होने से अधिकतर चिकित्सक इन क्षेत्रों में भी अपने आप सेवाएं देने के लिए प्रेरित होंगे। उन्होंने कहा कि आज भी लोग ईश्वर के बाद सबसे अधिक सम्मान चिकित्सक को देते हैं इसी कारण चिकित्सकों को लोगों के विश्वास को और बढ़ाने के प्रयास करने होंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, राजकुमार पोरी, व सरिता कपूर, राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सुरेश भट्ट, सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य सुनीता टम्टा सहित संबंधित चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News