आईटीबीपी एवं यूसीडीएफ के मध्य हुए करार के अंतर्गत आईटीबीपी सीमाद्वार देहरादून परिसर में यूसीडीएफ के पहले आंचल कैफे का हुआ शुभारंभ
आंचल बस नाम ही काफी है
🇮🇳आज़ादी की 79 वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आईटीबीपी (इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स) एवं यूसीडीफ़ (उत्तराखंड कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन) के मध्य हुए करार के अंतर्गत आईटीबीपी सीमा द्वार देहरादून के परिसर में UCDF के पहले आंचल कैफे का उद्घाटन श्रीमान संजय गुंज्याल (IG) इंस्पेक्टर जनरल आईटीबीपी के द्वारा श्री जयदीप अरोरा प्रबंध निदेशक महोदय उत्तराखंड कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन की गरिमामय उपस्थिति में किया गया
इस मौके पर आईटीबीपी सीमा द्वार देहरादून उत्तराखंड के सभी आला अफसर एवं जवान उपस्थित रहे
उद्घाटन के अवसर पर सभी अतिथियों के लिए आंचल छेना खीर का प्रबंध किया गया जिसके स्वाद एवं गुणवत्ता की सभी ने प्रशंसा की
इस मौके पर आईटीबीपी के अधिकारियों और जवानों को आंचल के सभी उत्पादों बद्री घी पहाड़ी घी देसी घी लस्सी फ्लेवर्ड मिल्क मसाला छाछ दूध दही पनीर आदि की जानकारी दी गई जिसमें सभी अधिकारियों और जवानों ने विशेष रुचि दिखाई.
इस आंचल कैफे के द्वारा आईटीबीपी सेंट्रल कैंटीन में आने वाले सभी फोर्सेज के जवानों के परिवारों एवं ऑफिस में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आंचल के सभी उत्पाद उपलब्ध कराएं जाएंगे
N A khan
VMC
प्रचार प्रसार विपणन
यूसीडीफ देहरादून