देशभक्ति के नारों से गुंजा डीडीए समेत समूचा क्षेत्र
डीडीए की 21वीं वर्ष गांठ पर मर्चेंट नेवी विंग के शुभारंभ के साथ मर्चेंट नेवी की पुस्तक का विमोचन
परंपरा के अनुसार अग्निवीर बनने पर डीडीए डायमंड्स को पुरस्कार स्वरुप मिले 10-10 हजार रूपये नगद
देहरादून। संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी मुख्यालय में अग्निवीर बने डीडीए डायमंड्स व फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के परिसर त्रिशक्ति में प्रधानाचार्य एसके आर्य ने देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रभक्ति के गीतों की धुनों के बीच तिरंगा फहराया गया। तिरंगा लहराते ही डीडीए समेत समूचा क्षेत्र देशभक्ति के नारों से गुंजा उठा।
डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता की ओर से डीडीए कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि) ने उदबोधन में कहा कि तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, एकता और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक है। साथ ही स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर सेनानियों का स्मरण भी किया गया।
वहीं डीडीए की स्वर्णिम 21वीं वर्ष गांठ पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। प्रथम पग कोर्स-04 सत्र 2026-27 के एडमिशन के प्रारंभ होने की आधिकारिक रूप से घोषणा की गई। मर्चेंट नेवी विंग के शुभारंभ के साथ अमन वर्मा द्वारा तैयार की गई मर्चेंट नेवी की पुस्तक का विमोचन किया गया। डीडीए के चयनित छात्रों का नकद पुरस्कार से नवाजते हुए 14 सितंबर को होने वाले एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा की शुभकामनाओं के लिए छात्रों को मैजिक बॉल पेन व करंट अफेयर मैगजीन, के साथ मिष्ठान वितरण किया गया। साथ ही डीडीए की परंपरा के अनुसार अग्निवीर बने डीडीए डायमंड्स सुधांशु, बजरंग ज्यानी, प्रशांत, ओम जांगिद, परीक्षित चौहान, आरव मौ. व अमन पाल को 10-10 हजार रूपये नगद पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग इंटर हाउस स्विमिंग कॉम्पिटिशन के विजेता कैडेट्स को मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर में छात्रों, स्टाफ व फेकल्टी 60 से ज्यादा यूनिट रक्तदान किया गया तथा डॉ लाल जी पैथलैब द्वारा लगाए गए रक्त जांच शिविर में 50 से ज्यादा ने लाभ उठाया। इस मौके पर डीडीए के कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि), सेंटर हेड उमेश कुनियाल, एकेडमिक हेड उदय मेहरा, एसडीओ महावीर रावत, पीआरओ अनिल रावत, प्रथम पग के प्रधानाचार्य एसके आर्य के साथ समस्त फेकल्टी, स्टाफ व छात्र उपस्थित रहे।
बॉक्स
डीडीए निदेशक को पितृ शोक
दून डिफेंस एकेडमी के निदेशक संदीप गुप्ता के पिता श्री एन के गुप्ता का लंबी बीमारी के बाद 12 अगस्त 2025 को स्वर्गवास हो गया। जिसके चलते संदीप गुप्ता स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो पाए। उनके पिता बुद्धि, विनम्रता और दृढ़ मूल्यों के धनी, उन्होंने न केवल अपने परिवार को, बल्कि उन सभी को प्रेरित किया जिन्हें उन्हें जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव सभी के लिए शक्ति का स्रोत बना रहेगा।
फोटो परिचय (फोटो परिचय फोटो शॉप के फाइल इन्फो में भी है )
DDA001-स्वतंत्रता दिवस पर संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी मुख्यालय में तिरंगा फहराने के बाद सेल्यूट करते अग्निवीर बने डीडीए डायमंड्स।
DDA002-स्वतंत्रता दिवस पर संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी मुख्यालय में तिरंगा फहराने के बाद सेल्यूट करते अग्निवीर बने डीडीए डायमंड्स।
DDA003-स्वतंत्रता दिवस पर संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी मुख्यालय में तिरंगा फहराने के बाद छात्रों को संबोधित करते डीडीए के कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि) ।
DDA004-स्वतंत्रता दिवस पर संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी मुख्यालय में हाथों में तिरंगा लिए डीडीए डायमंड्स।
DDA005-स्वतंत्रता दिवस पर संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी द्वारा संचालित फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग कैंपस त्रिशक्ति में तिरंगे को सेल्यूट करता कैडेट्स।
DDA006-स्वतंत्रता दिवस पर संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी में अग्निवीर बने डीडीए डायमंड्स को परंपरा के अनुसार 10 हजार रुपये नगद से नवाजते कमांडेंट कर्नल सुधीर वर्मा (सेनि) ।
DDA007-संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी की स्वर्णिम 21वीं वर्ष गांठ पर में मर्चेंट नेवी की पुस्तक का विमोचन करते अग्निवीर बने डीडीए डायमंड्स।
DDA008-स्वतंत्रता दिवस पर 14 सितंबर को होने वाले एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा की शुभकामनाओं के लिए छात्रों को मैजिक बॉल पेन व करंट अफेयर मैगजीन वितरित करती फेकल्टी।
DDA009-स्वतंत्रता दिवस पर 14 सितंबर को होने वाले एनडीए व सीडीएस की लिखित परीक्षा की शुभकामनाओं के लिए छात्रों को मैजिक बॉल पेन व करंट अफेयर मैगजीन वितरित करती फेकल्टी।
DDA010-स्वतंत्रता दिवस पर फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग के कैडेट्स ग्रुप फोटो।
DDA011-संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी की स्वर्णिम 21वीं वर्ष गांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के बाद ख़ुशी जाहिर करते डीडीए डायमंड्स।
DDA012-संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी की स्वर्णिम 21वीं वर्ष गांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते डीडीए डायमंड्स।