देहरादून। जी.डी. गोयनका विद्यालय में भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उत्साह, गरिमा और गहरी देशभक्ति की भावना का सुंदर मिश्रण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के. एल. नौटियाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय गान की गूंजती धुनों के साथ हुई, जिसने वातावरण को राष्ट्रप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत वी. डी. थपलियाल ने अपने संबोधन में कहा “स्वतंत्रता दिवस हमें उन बलिदानों की याद दिलाता है, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता को संभव बनाया। विद्यार्थियों का यह नैतिक दायित्व है कि वे ज्ञान, अनुशासन और करुणा का संवर्धन कर राष्ट्र को आगे ले जाएँ।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्र के आदर्शों को बनाए रखने की सामूहिक शपथ और पारंपरिक मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक राकेश नौटियाल, बोर्ड सदस्य दिनेश नौटियाल, आर.एस. नेगी, जी.डी. मिश्रा, अन्य सम्मानित अतिथि एवं विद्यालय के समस्त संकाय प्रमुख,शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।