आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली देशभक्ति के रंग में रंगा, आपदा से उबरने की कोशिश
उत्तरकाशी । आपदा प्रभावित क्षेत्र धराली में जलप्रलय के बाद आपदा प्रभावितों के लिए पुलिस जवान एवं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ उम्मीद की राह जाग रहे हैं ।आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धराली में राहत एवं बचाव कार्यों में लगे कार्मिकों ने आपदा प्रभावितों के साथ सादगी से देश की आजादी का दिवस मनाया।
इस अवसर पर धराली में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण करने एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते , धराली में सोमेश्वर देवता मंदिर प्रांगण में ध्वजारोहण किया। आईजी अरुण मोहन जोशी ने आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर आपदा में मृत लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखा गया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गई।
ध्वजारोहण के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित आपदा प्रभावितों ने देश की एकता और अखंडता को हर कीमत पर बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर आपदा के असर से एकजुट होकर उबरने और अतिशीघ्र सामान्य स्थिति बहाल करने का संकल्प व्यक्त करते हुए राहत और बचाव में जुटे विभागों व विभिन्न एजेंसियों के साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों को सराहा गया।