भाजपा के स्टार प्रचारकों का उत्तराखंड में दौर जारी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोटद्वार में जनसभा को संबोधित कर गढ़वाल सीट से भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट अपील की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को चुनावी जनसभा के लिए कोटद्वार भाबर के दुर्गापुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में वोट अपील की। उन्होंने जनसभा में भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई। उन्होंने कहा कि कल रामनवमी है रामलाल 500 सालों के बाद अपना जन्म दिवस भव्य मंदिर में मनाएंगे । यह हमारा सौभाग्य है कि हमें यह पावन पल देखने को मिला। कांग्रेस ने इतने साल राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखा, लेकिन मोदी सरकार ने जो बोला वहां करके दिखाया । मोदी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं , धारा 370 हटाई, तीन तलाक को लेकर भी बड़ा फैसला लिया। मोदी सरकार के कार्यकाल में शौचालय बने, लोगों के घर तक गैस सिलेंडर पहुंचे। उत्तराखंड को देश-विदेश में नया आयाम दिलाने के लिए मोदी सरकार सदैव तत्पर है। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी आप सब लोग तीसरी बार कमल का बटन दबाकर मोदी को प्रधानमंत्री बनने में अपना सहयोग जरूर देंगे ।