मौसम की चुनौतियों के बावजूद सेना एवं एसडीआरएफ के जवान युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में लगे
उत्तरकाशी। धराली और हर्षिल आपदा को एक हफ्ता बीत चुका है। वहीं, मौसम की चुनौती के बीच आज रेस्क्यू के लिए सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जिला प्रशासन ड्रोन और अन्य अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटी हैं।
धराली आपदा को छह दिन बीत चुके हैं। वहां पर सेना, आईटीबीपी सहित एनडीआरफ, एसडीआरएफ की ओर से मलबे में खोज बचाव शुरू कर दिया गया है। मलबे के बीच खुदाई कर लापता लोगों को ढूढा जा रहा है। वहीं, निम और सेना रेको डिडेकटर मशीन से वहां पर सर्च अभियान चला रही है।