मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज शासकीय आवास में मंत्री रेखा आर्य और भाजपा के प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल सिंह शाही के नेतृत्व में अल्मोड़ा जनपद से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत दर्ज करने वाली जिला पंचायत सदस्यों ने भेंट कर अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगातार मिल रहे इस समर्थन को विकसित उत्तराखंड के निर्माण के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर जनता के विश्वास का प्रमाण माना जा रहा है। विजय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वह राज्य के समग्र विकास और जनहित के कार्यों में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।