बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजकCA राजेश्वर पैन्यूली ने 15, 16 अप्रैल को आम जन से संपर्क कर के बीजेपी की सांसद प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में वोट करने की अपील की और मोदी जी के 400 पार के नारे को घर घर तक पहुंचाया ..इस दौरान कंडियाल गांव में महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह जी के पक्ष में भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली जी ने लोगो से जनसंपर्क किया और वोट मांगे, इस दौरान केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी दी,राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि अधिक से अधिक वोट बीजेपी के पक्ष में डाले। मोदी सरकार सदैव सभी के विकास में तत्पर है,माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 18 घंटे देश की उन्नति के लिए कार्य कर रहे हैं।इस दौरान उपली रमोली के सबसे बड़े गांव कंडियाल गांव में गजेंद्र सिंह,टीकम सिंह,आनंद सिंह कंडियाल,रामभरोसा,गोपाल सिंह,नारायण सिंह, भारत सिंह,दिनेश सिंह,हरिचंद सिंह,प्रकाश सिंह, बूथ अध्यक्ष जयप्रकाश ,पूर्व प्रधान उर्मिला देवी,शारदा देवी,बिजला देवी,जसोदा देवी,शोभना देवी,मंगला देवी,सुरेशी देवी, बैशाखी देवी,कमोली देवी,मनोज व्यास,चंद्रशेखर पैन्यूली,प्रवीन व्यास आदि मौजूद रहे। .इस अभियान में साथ में थे पूर्व सैनिक राकेश पेटवाल, समाजिक कार्यकर्ता साहब सिंह कुमाई जी, जिला महामंत्री मनीषा पंवार, लक्ष्मण सिंह रावत, सतीश रावत, नागेंद्र भट्ट, दाताराम, राजेंद्र रावत, चिंतामणि ममगाई, नरेश लसियाल, सुरेंद्र सेमवाल, रमोला जी, प्रमोद उनियाल, आदि गांवों में मंदार गांव जिले का सबसे बड़ा गांव , भटवाड़ा, सेमा भटवाड़ा, ननवा, ढुंग्ग, चोंधाना, चौंड़, कोलगांव, भटवाड़ा, भोनियाडा, मोल्था, सेमडीधार, देवताधार, खांड इन सभी गांव से गांव के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और पूर्व प्रधान समा देवी,पूर्व प्रधान खुशहाल सिंह रावत,जीत सिंह रावत, जीतार सिंह, जगतम्बा देवी,सतपाल सिंह,राजेश पैन्यूली,सुंदरमणि सेमवाल,विनिता देवी,शूरवीर सिंह रावत, निहाल सिंह,आदि लोग थे