आज 128 यात्रियों को धराली से रेस्क्यू कर मातली पहुंचाया
उत्तरकाशी में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखंड की टीमे पूरी तत्परता के साथ राहत और चिकित्सा सेवा कार्यों में जुटी हुई है। प्रभावितों को प्राथमिक उपचार से लेकर विशेषज्ञ चिकित्सा सहायता हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।स्वास्थ्य विभाग की टीमें धराली से लेकर गंगोत्री और चिन्यालीसौड़ तक हर जगह तैनात है और बिना रुके राहत कार्यों में लगी हुई है।
स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को हेली सेवा के माध्यम से धराली से रेस्क्यू कर 128 यात्रियों को मातली लाया गया। यहां तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी का प्रशिक्षण किया जिनमें से 25 लोगों को प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पाई गई और उन्हें मौके पर उपचार प्रदान किया गया। एक गंभीर मरीज को जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भर्ती किया गया।
वहीं दूसरी और चिनियालीसौड हेलीपैड पर पहुंचे 76 यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई , सभी यात्री स्वस्थ पाए गए और उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। चिकित्सकों की सतर्कता से सभी की स्क्रीनिंग और आवश्यकता परामर्श दिए गए।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि उत्तरकाशी जिला में वर्तमान में 9 मरीज भर्ती है । इन सभी का उपचार विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में किया जा रहा है। मरीजों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और जरूरत के अनुसार विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है।
स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि धराली में स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर मेघना असवाल के नेतृत्व में टीम तैनात है। इसके अलावा टीम में डॉक्टर मोहन डोगरा , डॉक्टर कुलबीर सिंह राणा, निश्चेतक डॉक्टर संजीव कटारिया, जनरल सर्जन डॉक्टर परमार्थ जोशी, निश्चेतक डॉक्टर एम एस कौशिक अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवम पाठक और मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर रोहित गोड़ीवाल शामिल है। इसके अलावा गंगोत्री, गंगनानी , भटवाड़ी जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी मातली, चिन्यालीसौड़ में विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम तैनात की गई है, ताकि किसी भी आपदा प्रभावित को जरूरी इलाज समय से मिल सके। धरौली क्षेत्र में नेटवर्क न होने के कारण डाटा नहीं मिल पाया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग की टीमे वहां लगातार सक्रिय है।
डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टर एंबुलेंस और दवाई उपलब्ध कराई गई है। प्रत्येक रेस्क्यू यात्री की स्वास्थ्य जांच की जा रही है और आवश्यक उपचार तत्काल दिया जा रहा है। आपदा राहत कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रत्येक क्षेत्र में आवश्यक स्वास्थ्य संसाधनों की समुचित व्यवस्था की जा रही है। गंगोत्री , हर्षिल , भटवाड़ी, मातली और चिन्यालीसौड़ जैसे प्रमुख राहत केंद्रो में चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती के साथ-साथ एंबुलेंस सेवाएं, जीवन रक्षक दवाएं और मेडिकल किड्स उपलब्ध कराई गई है। हर्षिल में 9 चिकित्सा अधिकारी और तीन एंबुलेंस के साथ 20 मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है, जबकि मातली में पांच चिकित्सा अधिकारी और 14 चिकित्सा कर्मी 8 एंबुलेंस व पर्याप्त उपकरण उपलब्ध है , इसी प्रकार चिनियालीसौड, गंगोत्री और भटवारी में भी जरूरत के मुताबिक स्वास्थ्य टीमों की तैनाती कर हर स्तर पर मरीजों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।
राज्य नोडल अधिकारी विमलेश जोशी ने बताया कि आपदा राहत कार्यों के लिए विभिन्न स्थान पर विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम में तैनात की गई है। जिला चिकित्सा अधिकारी में डॉक्टर आलोक जैन ईएनटी, डॉक्टर के एस भंडारी अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर एच एस सलूजा , जनरल सर्जन डॉ यशपाल तोमर, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ अरविंद राणा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिषेक नौटियाल निश्चेतक को तैनात किया गया है।