सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म मैं सहयोग एवं सहायता प्रदान करने के दिए निर्देश
राज्य के सभी सरकारी कार्यक्रमों में अब महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद ही दिये जाएंगे भेंट स्वरूप : सीएम धामी
Hillans ब्रांड के माध्यम से महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को देश ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मिल रही अलग पहचान
सीएम धामी ने राज्य के सभी विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूहों से किया वर्चुअल संवाद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय से राज्य के विभिन्न विकासखण्डों में महिला स्वयं सहायता समूह से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सरकारी कार्यक्रमों व समारोह में केवल महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए स्मृति चिन्ह, शाॅल भेंट आदि ही उपयोग में लाने के शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाओं को ग्रोथ सेंटरों में प्रशिक्षण दिलवाने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार उत्पादों को राज्य के अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज से जोड़ने, सेल्फ हेल्प ग्रुप द्वारा बनाए गए उत्पादों को क्वालिटी कंट्रोल पर विशेष ध्यान देने तथा उत्पादों की बेहतरीन पैकेजिंग में मार्केटिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन प्रशासन को राज्य की महिलाओं को लखपति दीदी से करोड़पति दीदी बनाने की विजन के साथ मिशन मोड पर कार्य करना है । उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के बाद उत्तराखंड में दूसरी औद्योगिक क्रांति आई है, जिसका लाभ महिला स्वयं सहायता समूह को उठाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूह से उनके उत्पादों की बिक्री हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग पर भी चर्चा की। उन्होंने जिलाधिकारियों को इस संबंध में महिला स्वयं सहायता समूहों से सहयोग व सहायता करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में महिलाएं ही आर्थिक व सामाजिक क्रांति की सबसे बड़ी संवाहक है। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों से एसएजजी के और अधिक विस्तार व महिलाओं को स्वरोजगार में प्रोत्साहन के संबंध में सरकार को सुझाव देने हेतु आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने वर्ष 2023 में रक्षाबंधन के पर्व पर स्वयं सहायता समूह की हमारी बहनों द्वारा निर्मित उत्पादों को व्यापक पहचान दिलाने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना” प्रारंभ की थी जिसके माध्यम से हमारी बहनों ने विभिन्न योजनाओं में 27 हजार से अधिक स्टॉल लगाकर 7 करोड़ से अधिक के उत्पादों की बिक्री करने में सफलता प्राप्त की ।
सीएम धामी ने कहा कि इन पदों के प्रभावी विपणन हेतु 13 जनपदों में 33 नैनो पैकेजिंग यूनिट्स, 17 सरस सेंटर, तीन राज्य स्तरीय विपणन केंद्र तथा 8 बेकरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इसके साथ ही चार धाम यात्रा मार्गों पर भी सैकड़ो अस्थाई आउटलेट्स के माध्यम से महिला समूहों के उत्पादों की बिक्री की जा रही है। Hillans ब्रांड के अंतर्गत हमारी बहनों द्वारा निर्मित उत्पाद प्रदेश में ही नहीं बल्कि प्रदेश के बाहर भी अपनी सशक्त पहचान बना रहे हैं ।
इस दौरान बैठक में प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, अपर सचिव सुश्री झरना कमठान एवं वर्चुअल माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं 95 विकासखण्डो से विभिन्न महिला महिला स्वयं सहायता समूह उपस्थिति रहे।