नव-विहान ट्रस्ट परिवार द्वारा जोहरी रोड जाखन में स्थित क्लब हाउस में श्रावण उत्सव धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में अनेक नृत्य-गीत प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त सखियों के मनोरंजन हेतु अनेक लकी ड्रॉ, खोज चाँदनी, सुपरफास्ट तंबोला आदि खेल भी रखे गए थे। इस बार कार्यक्रम में लाल और पीला रंग परिधान रंग सुनिश्चित था और इसमें ही लाली दुल्हनिया नाम से बेस्ट दुल्हन का चयन होना था जिसके लिए श्रीमती संगीता बंसल, मिसेज उत्तराखंड रूपाली वशिष्ठ प्रसिद्ध लोकगायिका पूनम नैथानी निर्णायिका की भूमिका में आमंत्रित थीं । प्रतियोगिताओं में सावन गीत की विजेता मिनी शर्मा रहीं।नृत्य सीनियर में तनुजा सिंह और जूनियर में शैलजा को पुरस्कृत किया गया। लकी ड्रॉ की विजेता प्रसिद्ध कवयित्री झरना माथुर रहीं। खोज चाँदनी खेल में सपना पुरस्कृत हुईं । और अंत में अति प्रतीक्षित लाली दुल्हनिया के सीनियर में सुमन तिवारी तथा अंजू श्रीवास्तव को जूनियर के लिए अति सुंदर दुल्हन आरती का चयन किया गया। इस अवसर पर भावना, पूजा, अमिशा, डॉ अर्चना अंजलि, अल्का, सुमन आदि अनेक के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सरस्वती जी को सम्मानित किया गया। नव-विहान की अध्यक्ष डॉ ज्योति श्रीवास्तवा ने सबका धन्यवाद अर्पित किया और स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
नव-विहान ट्रस्ट द्वारा जोहरी रोड जाखन स्थित क्लब हाउस में धूमधाम से मनाया श्रावण उत्सव
RELATED ARTICLES