मसूरी आने वाले पर्यटकों को आज एक अगस्त से करना होगा पंजीकरण
पर्यटन विभाग ने एनजीटी के निर्देश पर नई व्यवस्था की की शुरुआत
होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस में ठहरने वाले पर्यटकों को अब ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य
मसूरी के सभी मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर लगे ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे
किमाड़ी, केंप्टी फॉल्स और कुठाल गेट पर वाहनों की निगरानी की जाएगी
देहरादून। अब उत्तराखंड में चारधाम और हेमकुंड साहिब की तरह मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। मसूरी आने वाले पर्यटकों को आज एक अगस्त से पंजीकरण करना होगा। अगर आप मसूरी घूमने का आ रहे हैं तो अब आपको मसूरी में प्रवेश से पहले पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यह फैसला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देश पर लिया गया है ताकि लगातार बढ़ रही पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और यातायात पर पड़ रहे दबाव को कम किया जा सके।
राज्य पर्यटन सचिव धिरज सिंह गार्बल ने कहा कि पंजीकरण प्रणाली के कार्यान्वयन के साथ, अब पर्यटकों की संख्या का सटीक मूल्यांकन किया जाएगा और इसके माध्यम से पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सकता है।पर्यटन सचिव ने कहा कि आने वाले समय में राज्य में अन्य पर्यटन स्थलों के लिए एक पंजीकरण प्रणाली को लागू करने के लिए एक योजना है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य पर्यटन विभाग द्वारा मसूरी में पर्यटकों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किए जाने पर कहा कि रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था सभी पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए है। मैं बार-बार यह कहता रहा हूं कि हमारे लिए सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसे ध्यान में रखते हुए सभी तरह के प्रावधान और व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
पंजीकरण की प्रक्रिया
इसके लिए पर्यटन विभाग ने एक पंजीकरण पोर्टल शुरू किया है।
पर्यटकों को नाम, संपर्क नंबर, वाहन नंबर, ठहरने की जगह और यात्रा तिथि जैसी जानकारी भरनी होगी।
भारतीय पर्यटकों को मोबाइल ओटीपी के ज़रिए और विदेशी पर्यटकों को ईमेल के माध्यम से पंजीकरण की पुष्टि।
सफल रजिस्ट्रेशन के बाद एक QR कोड जारी होगा, जिसे चेकपोइंट्स पर दिखाना अनिवार्य होगा।
भीड़ नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण उद्देश्य
पीक सीजन में प्रतिदिन 15,000 से अधिक वाहन पहुंचते हैं मसूरी।
एनजीटी की गाइडलाइन के तहत पर्यावरणीय दबाव को कम करने की पहल।
होटलों का पंजीकरण जारी
अब तक 30 से अधिक होटल, होम स्टे और गेस्ट हाउस पर्यटन विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत।
अन्य आवासीय इकाइयों को भी जल्द से जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश।