पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को बढ़ाने, अनुसंधान एवं नवाचार को बढ़ावा देने तथा बौद्धिक संपदा का व्यवसायीकरण करने के उद्देश्य से दून विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के बीच हुआ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन दिशा में दून विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम के मध्य हुआ समझौता ज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए अनुसंधान एवं नवाचार को प्रोत्साहन देने तथा बौद्धिक संपदा का व्यवसायीकरण करने के उद्देश्य से आज राजभवन में दून विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम एनआरडीसी के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन हुआ।
यह समझौता दून विश्वविद्यालय को एक नया मंच प्रदान करेगा , जहां अनुसंधान कार्य अकादमिक दायरे से निकालकर उद्योगों, स्टार्टअप्स और राष्ट्रीय प्राथमिकताओं से जुड़ सकेगा। इससे विश्वविद्यालय आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा और बाहरी वित्तीय संसाधनों पर निर्भरता कम होगी।