वैद्यकुलम आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा रविवार को सुरकंडामाता मंदिर देहराखास देहरादून में मंदिर समिति के सहयोग से निशुल्क योग एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रात: योग शिविर में आकर योगाचार्य शेखर जी के निर्देशन में लोगों द्वारा योग एवं प्राणायाम का लाभ लिया गया एवं बाद में वैद्यकुलम से आए वैद्य शिवम एवं वैद्य मेघा द्वारा 100 से अधिक लोगों का प्रशिक्षण एवं बीएमडी मशीन द्वारा हड्डियों की जांच , औषधि वितरण , स्वर्ण प्राशन संस्कार सभी कुछ निशुल्क कराया गया इस सफल शिविर के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिला और उनके द्वारा पुनः क्षेत्र ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाने की बात भी रखी गई । बता दे कि वैद्यकुलम आयुर्वेदिक चिकित्सालय विगत 8 वर्षों से विशुद्ध आयुर्वेद चिकित्सा द्वारा लोगों को लाभ प्रदान कर रहा है।
वैद्यकुलम आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा देहरादून में भव्य चिकित्सा एवं योग शिविर का किया गया आयोजन
RELATED ARTICLES