आज रायपुर रोड स्थित सनराइज अकादमी में तीज का रंगारंग प्रोग्राम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि गीता धामी रही । उत्तराँचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती साधना शर्मा, तनु उनियाल और सुषमा मँमगाई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर सनराइज एकेडमी मैनेजमेंट सोसायटी की ओर से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी शुरुआत पारंपरिक ढंग से करते हुए शिव स्तुति प्रस्तुत की गई। उसके बाद बहुत से मनोरंजन खेल और नृत्य इत्यादि की प्रस्तुतियां की गई । कार्यक्रम में सनराइज एकेडमी की अध्यक्ष श्रीमती विदुषी निशंक, प्रबंध निदेशक पूजा पोखरियाल, अधिवक्ता आर्यन देव उनियाल, बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ पूनम शर्मा, सनराइज एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती नीतू तोमर,डी. फार्मा कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अपेक्षा रावत और समस्त स्टाफ मौजूद रहा । मंच संचालन श्रीमती मोनिका शर्मा और श्रीमती सविता पोखरियाल ने किया। कार्यक्रम में तीज क्वीन और सर्वश्रेष्ठ परिधान ,सर्वश्रेष्ठ हेयर स्टाइल इत्यादि कई पुरस्कार दिए गए । इस कार्यक्रम में मैनेजमेंट की तरफ से सभी स्टाफ सदस्यों को मेहंदी भी लगवाई गई। हरियाली तीज का यह त्यौहार बहुत ही पारंपरिक और मनोरंजन ढंग से मनाया गया । श्रीमती गीता धामी ने भी आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
सनराइज एकेडमी में तीज का रंगारंग प्रोग्राम किया गया आयोजित: तीज महोत्सव मे मुख्य अतिथि रही श्रीमती गीता धामी
RELATED ARTICLES