डॉक्टर तृप्ता ठाकुर को 3 वर्षों के लिए मिली नियुक्ति , लगातार विवादों के चल रहा था विश्वविद्यालय
देहरादून। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून में आज डॉ. तृप्ता ठाकुर को नए कुलपति के रूप में नियुक्ति दी गई है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 9 के तहत गठित चयन समिति की सिफारिशों पर यह नियुक्ति की।
बता दें कि डॉ. ठाकुर वर्तमान में राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की महानिदेशक हैं। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्षों के लिए अथवा अगले आदेश तक प्रभावी होगी।
विश्वविद्यालय में पिछले कई समय से प्रशासनिक और अकादमिक गड़बड़ियों की शिकायतें प्राप्त हो रही थी डॉ. ठाकुर को ऐसे समय विश्वविद्यालय की कमान सौंपी गई है, विश्वविद्यालय में अनियमित भर्तियों, वित्तीय अनियमितताओं और परीक्षा प्रणाली की खामियों को लेकर कई बार जांचें बैठ चुकी हैं। छात्रों और कर्मचारियों ने भी समय-समय पर पारदर्शिता की मांग उठाई है।