25.1 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंड की देवतुल्य जनता को है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की सफलता...

उत्तराखंड की देवतुल्य जनता को है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम की सफलता का श्रेय: सीएम धामी

सरकार की जीरो टॉलरेंस नीतियों के समर्थन में आयोजित सम्मान समारोह में सीएम धामी ने दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड निर्माण की शपथ

भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जागरण मंच ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान

सीएम धामी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार निरोधी अभियान से उत्तराखंड हो रहा है नए युग का निर्माण : चिदानंद सरस्वती

सीएम धामी का सख्त नक़ल विरोधी कानून अन्य राज्यों के कर रहा है प्रेरणा का काम : चिदानंद सरस्वती

भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले तथा आपरेशन कालनेमि जैसी मुहिम का समर्थन करते हुए प्रदेश की दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जागरण मंच के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सम्मान किया।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों द्वारा प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के समर्थन में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड निर्माण की शपथ दिलाई। सीएम धामी ने कहा कि यह सम्मान प्रदेश की सवा करोड़ जनता का है जिनकी सहभागिता से आज हम भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड हेल्पलाइन 1064 की शुरुआत की गई है यह केवल एक नंबर नहीं बल्कि जन सहयोग और जनशक्ति के भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करने का माध्यम है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस मुहिम की शुरुआती सफलता का श्रेय जनता को देते हुए कहा, ये लड़ाई भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने तक जारी रहेगी। वहीं काल नेमियों को कठोर कार्रवाई से बचने के लिए अपने मूल स्वरूप में आने की चेतावनी दी। आम लोगों से भी किसी पर संदेह या ऐसी कोई जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।

राजधानी में कांवली रोड स्थित नाथ वेडिंग पॉइंट में इस सम्मान समारोह का आयोजन भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जनजागरण मंच द्वारा किया गया। जिसमें 100 से भी अधिक स्वयंसेवी एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से एक प्रशंसा प्रपत्र मुख्यमंत्री को भेंट किया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनाने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में जारी भ्रष्टाचार की मुहिम के समर्थन के लिए सभी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। यह कार्यक्रम उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मिल रही सफलताओं का उत्सव है। जनभावनाओं की इस मुहिम को गति देने के लिए जो सम्मान आप लोग मुझे दे रहे हैं, दरअसल वह सवा करोड़ देवतुल्य जनता का सम्मान है। यह मुहिम, जनता के सहयोग से लिए हुए हमारे विकल्पहीन संकल्प का संकल्प से जुड़ी हुई है। राज्यवासियों की उम्मीदों, सपनों और युवा पीढ़ी के भविष्य पर भ्रष्टाचार एक अभिशाप बन गया था। जिसने नौजवानों के साथ अन्याय किया, प्रतिभाओं को हाशिए कर धकेला है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाकर, मुझे मुखसेवक बनाने का मौका दिया तो भ्रष्टाचार को मिटाने का मैने संकल्प लिया। जनसामान्य के सहयोग और पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अनेकों साहसिक निर्णय लेते हुए कठोर कदम उठाए। हमने साफ नीयत से व्यवस्था बदलने का काम किया। जिसकी शुरुआत की कठोरतम नकल विरोधी कानून से। इसके अमल में आने के बाद से लगातार एक के बाद एक भर्तियां ईमानदारी और पारदर्शिता से संपन्न हो रही हैं। इन तीन वर्षों में 24 हजार से अधिक सरकारी नौकरियों बिना किसी विवाद से युवाओं को मिली हैं। लगभग 100 से अधिक नकल माफिया और उन्हें सहयोग देने वाले गलत तत्व आज सलाखों के पीछे हैं। पहले परिजनों की शिकायतें रहती थी कि बच्चे लगातार परीक्षा में सफल नहीं हो रहे हैं। अब एक साथ, तीन तीन चार चार परीक्षाओं में सफल होने से उन्हें काउंसलिंग करनी पड़ती है, किसमे ज्वाइन करें।

सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी गड़बड़ी, घोटालों के खिलाफ भी हमारी सरकार ने निर्णायक जंग प्रारंभ की है। जिसमें आईएएस से लेकर आईएफएस, वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट, अभियंता लगभग प्रत्येक स्तर के भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई की है। उन्होंने कटाक्ष किया कि एक आम धारणा थी, भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई में केवल छोटी मछलियां पकड़ी जाती हैं। हमने इस धारणा को भी बदला और बड़ी मछलियां के साथ मगरमच्छ भी पकड़े जो भी गड़बड़ियों में लिप्त थे। शिकायतों को लेकर शुरू की गई 1905 सीएम हेल्पलाइन सफलता से काम कर रही है। जिसका में स्वयं प्रत्येक महीने मॉनिटरिंग करता हूं। इसी तरह भ्रष्टाचार की शिकायतों के लिए विजिलेंस हेल्पलाइन 1064 स्थापित की। अब 200 से छोटे बड़े भ्रष्टाचारियों कानून के शिकंजे में आ चुके हैं।

उन्होंने कहा, ये सब फैसले आसान नहीं थे, लेकिन प्रदेश की जागरूक जनता के साथ पीएम के आशीर्वाद से हम प्रदेश में नई कार्य संस्कृति स्थापित करने में कामयाब हो रहे हैं। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड बनने तक यह लड़ाई जारी रहेगी। जिसका असली श्रेय प्रदेश की जागरूक जनता को जायेगा, जिसने हमे सेवा करने के बार बार अवसर दिया है।

इस मौके पर उन्होंने कहा, हम सभी के लिए गौरवान्वित होने वाली बात है, यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बनना। समग्र विकास के साथ डेमोग्राफी की संरक्षित एवं संरक्षण करने का काम भी हमारी सरकार कर रही है। धर्मांतरण, दंगारोधी कानून के अतिरिक्त अवैध धार्मिक अतिक्रमण पर कठोर कार्रवाई कर रहे हैं। हरी, नीली, पीली आदि चादर चढ़ाकर अवैध कब्जों से अब तक 6000 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई है। इसी तरह सशक्त भू कानून लाकर, हमने जनभावना का सम्मान किया और भूमाफियाओं पर लगाम लगाई।

इस सबके क्रम में ऑपरेशन काल नेमी हमने शुरू किया है, छद्म भेषधारियों के खिलाफ। ऐसे तमाम लोगों को हम बेनकाब करेंगे जो मूल पहचान को छिपाकर गलत काम करते हैं। मात्र दो दिन में ही 200 ऐसे अपराधियों को हम पकड़ चुके हैं। उन्होंने चेताते हुए कहा कि अभी भी जो धार्मिक भावना और आस्था को चोट पहुंचा रहे हैं वे मूल स्वरूप में आ जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। वहीं आम जनता से भी अपील की कि आपके आसपास किसी पर संदेह हो या जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।

*सम्मान समारोह में परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने मुख्यमंत्री के संकल्प और साहसिक निर्णयों की जानकार प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार निरोधी अभियान से नए युग का निर्माण हो रहा है। जिस तरह मोदी जी लीडर नहीं लैदर यानि सीढी बनकर देशवासियों को आगे बढ़ा रहे हैं, ठीक वहीं काम प्रदेश में धामी कर रहे हैं। आज उनके सामान नागरिक संहिता, धर्मांतरण, नकल विरोधी कदमों का अनुगमन अन्य प्रदेश कर रहे हैं। *

कुंवर जपेंद्र के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में राजपुर विधायक श्री खजान दास,टपकेश्वर मंदिर के महंत किशन गिरी, समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री राकेश ओबेरॉय, पंकज गुप्ता, अनिल वर्मा भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

निवेदक
भ्रष्टाचार मुक्त प्रादेशिक जनजागरण मंच

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News