देहरादून 10 जुलाई। भाजपा ने देव भूमि मे सनातन के सरंक्षण की दिशा मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऑपरेशन कालनेमि को उनकी प्रतिबद्धता का अहम हिस्सा बताया है।
मुख्यमंत्री धामी के ऑपरेशन कालनेमि की मुक्त कंठ से प्रसंशा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने इसे देवभूमि से छद्म भेषधारी राक्षसों के सफाए करने वाला निर्णय बताया। वहीं चेताया कि नकली धार्मिक चोला ओढ़कर देवभूमिवासियों की भावनाओं से अपराधिक खिलवाड़ करने वालों की अब खैर नहीं होगी।
उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अमूमन धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले नकली भेषधारियों के लगातार अपराधिक मामले सामने आते हैं। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाती हैं, लेकिन फिर भी ऐसे मामलों पर कड़े ऐक्शन लेने की जरूरत महसूस की जाती रही है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी का इसे गंभीरता से लेते हुए अभियान की शक्ल में ऑपरेशन कालनेमि शुरू करना बहुत सराहनीय कदम है।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से अपराधिक घटनाओं के अतिरिक्त लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत होती है और राज्य का माहौल भी खराब होता है। उस पर देवभूमि की छवि के अनुसार ऐसे सभी प्रकरण पूरी तरह से अक्षम्य है, जिनपर लगाम लगाना बहुत आवश्यक था। चूंकि भाजपा की प्रतिबद्धता प्रदेश के देवभूमि स्वरूप को बरकरार रखते हुए उसे समृद्ध बनाने की है। जिसके क्रम में हमारी सरकार ने यूसीसी, धर्मांतरण और दंगारोधी कानून के साथ अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर कठोर कार्रवाई जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं। ऑपरेशन कालनेमि भी उसी कटिबद्धता का हिस्सा है। जिसमें कोई भी रावण या
कालनेमि जैसा उसका कोई कपटी सहयोगी, अब साधु संत बनकर समाज को ठगने का दुस्साहस नहीं कर पाएगा।
मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड