22.8 C
Dehradun
Friday, July 11, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किये जिला प्रभारी

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए भाजपा ने घोषित किये जिला प्रभारी

देहरादून 8 जुलाई। भाजपा ने पंचायत चुनाव रणनीति पर आगे बढ़ते हुए ब्लॉक प्रमुख चुनावों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट के निर्देश पर सभी जिलों मे चुनाव प्रभारी घोषित कर दिये गये हैं। पदाधिकारियों मे उत्तरकाशी जनपद के नौगांव ब्लॉक प्रमुख के लिए डॉ विजय बडोनी, पुरोला ब्लॉक के लिए श्री सत्ये सिंह राणा, मोरी ब्लॉक के लिए श्री नारायण सिंह चौहान, चिनयौलीसैन श्री जगत सिंह चौहान भटवाड़ी श्री राम सुंदर नौटियाल, डूंडा श्री धन सिंह नेगी, चमोली जनपद में दसौली श्री राजकुमार पुरोहित, पोखरी श्री हरक सिंह नेगी, ज्योतिर्मठ श्री रामचंद्र गौड़, नंदा नगर श्री समीर मिश्रा, नारायणबगड़ श्री रघुवीर सिंह बिष्ट, थराली श्री गजेंद्र सिंह रावत, देवल श्री विनोद नेगी, गैरसैण श्री कृष्ण मणि थपलियाल, कर्णप्रयाग श्री विक्रम भंडारी, रुद्रप्रयाग जनपद में अगस्तमुनि श्री रमेश गाड़िया, ऊखीमठ श्री वाचस्पति सेमवाल, जखोली श्री रमेश मैखुरी, टिहरी जनपद में भिलंगना श्री अतर सिंह तोमर, कीर्ति नगर श्री विनोद रतूड़ी, देवप्रयाग श्री जोत सिंह बिष्ट, नरेंद्र नगर श्री रविंद्र राणा, प्रताप नगर श्री महावीर सिंह रंगड़, जाखड़ीधार श्री सुभाष रमोला, चंबा श्री दिनेश घने, थौलधार श्री विनोद सुयाल, जौनपुर श्री खेम सिंह चौहान, देहरादून में कालसी श्री दिगंबर नेगी, चकराता श्री भुवन विक्रम डबराल, विकासनगर श्री यशपाल नेगी, सहसपुर श्री संजय गुप्ता, रायपुर श्री ओमवीर राघव, डोईवाला श्री नलिन भट्ट, पौड़ी जनपद में पौड़ी श्री ऋषि कंडवाल, कोट श्री वीरेंद्र रावत, क्लजीखाल श्री सुधीर जोशी, खिर्सू श्री मीरा रतूड़ी, थलीसैंण श्रीमती सुषमा रावत, पाबो श्री यशपाल बेनाम, पोखडा श्री जगमोहन रावत, एकेश्वर श्री विकास कुकरेती, बीरोंखाल श्री गिरीश पैन्यूली, कोटद्वार में यमकेश्वर श्री मुकेश कोली, द्वारीखाल श्री शमशेर सिंह पुंडीर, दुगड्डा श्री संदीप गुप्ता, नैनीडांडा श्री महावीर कुकरेती, जहरीखाल श्री उमेश त्रिपाठी, रिखणीखाल श्री राजेंद्र अन्थवाल, पिथौरागढ़ जनपद में धारचूला श्री धन सिंह धामी, मुनस्यारी श्री अशोक नबियाल, मुनकोट श्री गणेश भंडारी, डीडीहाट श्री राजेंद्र सिंह रावत, कनालीछीना श्री राकेश देवाल, पिथौरागढ़ श्री भूपेश पंत ,बेरीनाग श्री बसंत जोशी, गंगोलीहाट श्री ललित पंत, बागेश्वर में कपकोट श्री इंद्र सिंह फर्स्वाण, बागेश्वर श्री देवेंद्र गोस्वामी, गरुड़ श्री शिव सिंह बिष्ट, रानीखेत में द्वाराहाट श्री अनिल शाही, चौखुटिया श्री पूरन सांगला, साल्ट श्री प्रेम शर्मा, स्याल्दे श्री सुरेंद्र मनराल, ताड़ीखेत श्री पूरन चंद नैनवाल, भिकियासैंण श्री सुभाष पांडे, अल्मोड़ा में ताकुला श्री अरविंद बिष्ट, भैंसियाछाना श्री रमेश बहुगुणा, हवालबाग श्री गौरव पांडे, धौलादेवी श्री रवि रौतेला, लमगड़ा श्री ललित लटवाल, चंपावत में बाराकोट श्री श्याम नारायण पांडे, पाटी श्री सतीश पांडे, चम्पावत जनपद में लोहाघाट श्री शंकर पांडे, चंपावत श्री शंकर कोरंगा, नैनीताल में धारी श्री दीपक मेहरा, ओखल कांडा श्री चंदन सिंह बिष्ट, रामगढ़ श्री मोहन पाल, भीमताल श्री प्रदीप जनौटी, बेतालघाट श्री देवेंद्र ढेला, हल्द्वानी श्री गोपाल रावत, कोटा बाग श्री तरुण बंसल, रामनगर श्री गुंजन सुखीजा, उद्यमसिंह में जसपुर सरदार मंजीत सिंह, बाजपुर श्री राम मेहरोत्रा, काशीपुर श्री विवेक सक्सेना, गदरपुर श्री प्रदीप बिष्ट, रुद्रपुर श्री दिनेश आर्य, सितारगंज श्री दान सिंह रावत, खटीमा श्री उत्तम दत्ता को जिम्मेदारी दी गयी है।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News