सबसे पीछे की पंक्ति में खड़े व्यक्ति की तकलीफों को समझना असली गांधीवाद
सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश में आजादी की लड़ाई में हमेशा यह संदेश दिया कि अंग्रेजों से आजादी के साथ साथ समाज में सबसे अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की परेशानी और कष्ट को दूर करने पर ही असली आजादी मानी जाएगी इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता को हमेशा अन्तोदय कार्यक्रम आयोजित करते रहना चाहिए यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मान सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कही। श्री धस्माना ने कहा कि समाज में जो वंचित है दबा हुआ है आर्थिक शैक्षणिक व सामाजिक दृष्टि से कमजोर है उसके उत्थान के लिए काम करना ही असली राजनीति है इसलिए सेवा के माध्यम से हमको समाज की कमजोर व मेहनतकश तबके को कांग्रेस के साथ जोड़ना है। श्री धस्माना ने कहा कि वर्तमान हुकूमत जो देश और प्रदेश में सत्तासीन है पूंजीपतियों धनपशुओं व बड़े व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए छोटे मंझोले व्यापार को खत्म करने में लगी हैं। आज बड़े बड़े मॉल और ऑनलाइन व्यापार ने छोटे व्यापारी को खत्म कर दिया है और रही सही कसर नोटबंदी और जीएसटी ने पूरी कर दी है। श्री धस्माना ने कहा कि आज रोजगार के संसाधन सीमित हो गए हैं और सरकारी नौकरी तो अब दूर की कौड़ी हो गई है ऐसे में देश में बेरोजगारी अपने चरम पर है और श्रमिक कानून श्रमिकों के खिलाफ और पूंजीपतियों के पक्ष में बना दी गई हैं। श्री धस्माना ने कहा कि दून न्यूज पेपर हॉकर्स ने बरसात में साइकिल व स्कूटर में अखबार वितरित करने में आ रही अपनी समस्या बताई और उनके आग्रह पर हमारे देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट ने सभी हॉकर्स को रेनकोट भेंट करने का फैसला किया और आज प्रदेश कांग्रेस के श्रम प्रकोष्ठ द्वारा बाकायदा श्रमिक सम्मान सम्मेलन आयोजित कर सभी समाचार पत्र वितरण करने वाले साथियों को रेनकोट भेंट किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदेश श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल ने कहा कि कांग्रेस राज्य में एक एक ऐसे श्रमिक को संगठित करेगी जिनका कोई संगठन नहीं है और जिनकी समस्याओं पर कोई बोलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पिछले कई दशकों से प्रदेश के ऐसे तबकों के लिए कार्य कर रहे हैं जिनकी ओर कोई देखता नहीं।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि आज प्रदेश में गरीबों वंचितों और में बस्ती वासियों के लिए केवल कांग्रेस आवाज बुलंद कर रही है और आने वाले दिनों में हम इन सभी वर्गों के हितों के लिए बड़ा संघर्ष छेड़ेंगे। प्रदेश महामंत्री श्री जगदीश धीमान, प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिंदवाण ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
न्यूज पेपर हॉकर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष ललित जोशी ने सभी हॉकर्स की ओर से श्री धस्माना का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न्यूज पेपर एजेंट्स एसोशिएशन ने जब भी किसी संकट की घड़ी में श्री धस्माना को याद किया उन्होंने हमेशा हमारी सहायता की। उपाध्यक्ष श्री प्रदीप रतूड़ी ने कहा कि कोविड काल में जब सरकार और शासन प्रशाशन ने तथा सत्ता धारी दल ने हॉकर्स को किसी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं की तब दो दो बार सभी हॉकर्स को राशन की किट व सर्दियों में सभी हॉकर्स को गरम कंबल भेंट करने का काम श्री धस्माना ने किया। इस अवसर पर न्यूज पेपर एजेंट्स एसोशिएशन के सरदार हरप्रीत सिंह, कैलाश सेमवाल,राजेश कुमार भट्ट, राकेश शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री धस्माना ने दो सौ सैंतीस न्यूज पेपर हॉकर्स को रेनकोट भेंट किए।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड