आई पी एस सी आल इंडिया ( नेशनल ) गर्ल्स अंडर 17 फुटबाल टूर्नामेंट ( सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2025 क्वालीफाई राउंड )
ऑब्जर्वर / सेलेक्टर
उत्तराखंड के सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के द्वारा आयोजित आई पी एस सी अंडर 17 गर्ल्स आल इंडिया ( नेशनल ) फुटबाल टूर्नामेंट 2025
( इंटरनेशनल सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप चैंपियनशिप क्वालीफाई राउंड और एस जी एफ आई नेशनल टीम ) में समस्त भारत से गर्ल्स की टीमें प्रतिभाग क़र रही है
आयोजक कर्ता हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह धालीवाल ने बताया की उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, नेशनल रेफरी और इंटरनेशनल कोच डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को टूर्नामेंट मे चीफ रेफरी / सेलेक्टर / ऑब्जर्वर बनाया गया और साथ में रेफरी हर्षित चौहान, मनोज नेगी, विमल रावत, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति मैचों का संचालन क़र रहे है
डॉ रावत ने बताया की जो भी टीम नेशनल विजेता होंगी वो टीम सुब्रतो कप इंटरनेशनल अंडर 17 गर्ल्स फुटबाल चैंपियनशिप 2025 मे प्रतिभाग करेंगी और साथ ही साथ एस जी एफ आई द्वारा नेशनल टूर्नामेंट मे समस्त टीमों से बेहतरीन खिलाडी चुनकर प्रतिभाग करेंगे
हार्ड लाइन/ थर्ड पोजीशन का मैच
मैयू कॉलेज स्कूल, अजमेर राजस्थान का मुकाबला
पाइन ग्रो स्कूल हिमाचल प्रदेश के बीच हुवा जिसमें पाइन ग्रो 5-0 से विजय हुई
फाइनल मैच खेला गया
बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान का मुकाबला विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार हरियाणा के बीच हुवा जिसमें
हरियाणा जीता 5-0 गोल मारे
कृषना 2, निशिता 2, धृति 1 ने किया
टूर्नामेंट में बेस्ट प्रमोसिंग ( उभरता) खिलाडी पाइन ग्रो की कर्मा नॉरकोटि को दिया गया, फेयर प्ले ट्रॉफी किटुर सैनिक स्कूल कर्नाटक आंध्र प्रदेश को दिया गया
बेस्ट वेल्युएबल खिलाडी उन्नति राजस्थान
गोल्डन ग्लव्स दृस्टि बंसल राजस्थान
गोल्डन बूट निशिता देवली हरियाणा को दिया गया
मुख्य अथिति लेफ्टिनेंट कर्नल अंकुर अग्रवाल
आर आई एम सी इंस्ट्रक्टर एंड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ने विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया मैडल, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट प्रदान क़र
महत्वपूर्ण सहयोग रहा स्पोर्ट्स इंचार्ज के एस रॉय,
ग्राउंड इंचार्ज ललित मोहन नौटियाल, फिजियो कुशलानंद सेमवाल, नेहा अंडोत्रा, सोनू कुमार,