आज सुबह टिहरी जिले में ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर दर्दनाक हादसा हुआ । यह ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फाकोट के पास कावड़ यात्रिओं से भरा हुआ ट्रक पलट गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की सूचना है, जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। ट्रक में 19 कावड़ यात्री सवार थे जो ऋषिकेश से गंगोत्री की ओर जा रहे थे। घटना के बाद युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दो अन्य यात्री ट्रक के नीचे दबे मिले। गंभीर रूप से घायल चार यात्रियों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। आठ लोगों का उपचार नरेंद्र नगर सामुद्रिक स्वास्थ्य केंद्र में और एक व्यक्ति का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में इलाज चल रहा है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद, एसडीआरएफ (SDRF) की टीम रवाना, राहत और बचाव कार्य में जुटी
वहीं सीएम धामी ने भी हादसे में दुख व्यक्त करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।