आई पी एस सी आल इंडिया ( नेशनल ) गर्ल्स अंडर 17 फुटबाल टूर्नामेंट ( सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबाल चैंपियनशिप 2025 क्वालीफाई राउंड )
उत्तराखंड के सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल देहरादून के द्वारा आयोजित आई पी एस सी अंडर 17 गर्ल्स आल इंडिया ( नेशनल ) फुटबाल टूर्नामेंट 2025
( इंटरनेशनल सुब्रतो मुखर्जी फुटबाल कप चैंपियनशिप क्वालीफाई राउंड और एस जी एफ आई नेशनल टीम ) में समस्त भारत से गर्ल्स की टीमें प्रतिभाग क़र रही है
आयोजक कर्ता हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कवलजीत सिंह धालीवाल ने बताया की उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को टूर्नामेंट मे चीफ रेफरी / सेलेक्टर / ऑब्जर्वर, रेफरी हर्षित चौहान, मनोज नेगी, विमल रावत, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति मैचों का संचालन क़र रहे है
डॉ रावत ने बताया की जो भी टीम नेशनल विजेता होंगी वो टीम सुब्रतो कप इंटरनेशनल अंडर 17 गर्ल्स फुटबाल चैंपियनशिप 2025 मे प्रतिभाग करेंगी और साथ ही साथ एस जी एफ आई द्वारा नेशनल टूर्नामेंट मे समस्त टीमों से बेहतरीन खिलाडी चुनकर प्रतिभाग करेंगे
पहला सेमिफाइनल
मैयू कॉलेज स्कूल, अजमेर राजस्थान का मुकाबला
बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी राजस्थान के बीच हुवा जिसमें 5-0
दूसरा सेमिफाइनल विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार हरियाणा का मुकाबला पाइन ग्रो स्कूल हिमाचल प्रदेश के बीच हुवा जिसमें
हरियाणा टीम 12-0 से जीती
कल 3 जुलाई को सुबह 10 बजे फाइनल मैच होगा
इससे पहले थर्ड पोजीशन का मैच भी होगा
महत्वपूर्ण सहयोग रहा स्पोर्ट्स इंचार्ज के एस रॉय,
ग्राउंड इंचार्ज ललित मोहन नौटियाल, फिजियो कुशलानंद सेमवाल