आज दिनांक 1 जून 2025 जिला क्रीड़ा ऑफिस देहरादून के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री रविंद्र भंडारी जी द्वारा आयोजित वर्ल्ड साईकिल डे 2025 के उपलक्ष्य मे साईकिल रैली निकाली गयी सुबह 7 am पवेलियन ग्राउंड से उत्तराखंड खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य जी, स्पोर्ट्स डायरेक्टर IAS श्री प्रशांत आर्य, राजपुर विधायक श्री खजाना दास जी के साथ साईकिल रैली की गयी और साथ मे रास्ते भर मे हमने बेहतरीन स्टंट भी किया जिसकी तारीफ खेल मंत्री और स्पोर्ट्स डायरेक्टर जी के द्वारा की गयी हमने कहाँ ये स्टंट सालों की कढ़ी मेहनत का नतीजा है इसलिए इस उम्र मे भी कर लेते है हम और रेगुलर प्रेक्टिस करने से आती है स्टंट करने की कला
56 साल की उम्र मे भी वही जोश और जूनून है
बचपन से आज तक साईकिल का शौक और जूनून नहीं छोड़ा
डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी/ रेफेरी/ इंटरनेशनल कोच) ने बताया की 5 साल उम्र से साईकिल चला रहा हु हम चार भाई एक साथ एक साईकिल से स्कूल जाया करते थे साईकिल चलाने से फिटनेस रहती है
और आज की भागदौड़ की जिंदगी मे लोग जहाँ कारो से, स्कूटी से जाते है आलसी होते जा रहे है हर इंसान को साईकिल जरूर चलानी चाहिए आज भी हम सप्ताह मे चार दिन साईकिल से ही घर के सारे काम करते है बच्चों को जागरूक करते है, नशे और फ़ास्ट फूड से दूर रहने के लिए कहते है देहरादून फुटबाल एकेडमी के 35 खिलाड़ियों ने साईकिल रैली मे प्रतिभाग किया
फिटनेस के लिए साईकिल भी जरुरी है
सफल आयोजन के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री भंडारी जी को ढेर सारी बधाई
वर्ल्ड साइकलिंग डे पर रैली निकालकर दिया फिट रहने का संदेश
RELATED ARTICLES