23.5 C
Dehradun
Sunday, August 17, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारउत्तराखंडएमडीडीए की 111वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न, प्राधिकरण द्वारा 1000 करोड रुपए...

एमडीडीए की 111वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न, प्राधिकरण द्वारा 1000 करोड रुपए का बजट पेश कर 75 प्रकरणों पर हुई चर्चा

 

देहरादून।  एमडीडीए की 111वीं बोर्ड बैठक गुरुवार को गढ़वाल मंडल आयुक्त एवं बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत में प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अध्यक्ष एवं उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया। बैठक में पूर्व में आयोजित 110वीं बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गयी जिसका अवलोकन कर पुष्टि करते हुये 111वीं बोर्ड बैठक के संचालन की अनुमति प्रदान की गयी बोर्ड के समक्ष लगभग 75 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिस पर चर्चा उपरान्त नियामानुसार कार्यवाही करने के निर्देशों के साथ स्वीकृति प्रदान की गयी। के समक्ष निम्न बिन्दु प्रस्तुत किये गय।

1. वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु प्राधिकरण द्वारा लगभग 01 हजार करोड का बजट प्रस्तुत किया गया
2. आम जन मानस से जुडे विभिन्न प्रस्ताव जैसे ईको रिजाॅर्ट, होटल, व्यवसायिक निर्माण,आवासीय तलपट मानचित्र आदि प्रकरणों पर स्वीकृति प्रदान की गयी
3. प्राधिकरण की गतिमान परियोजनाओं जैसे आढत बाजार, धैलास आवासीय योजना, आमवाला तरला आवासीय योजना, पर चर्चा की गयी व साथ शहर के बढते जन घनत्व को देखते हुये सबको आवास उपलब्ध कराये जाने हेतु नयी आवायीय योजना हेतु भूमि का चयन करते हुये नयी आवासीय योजना बनाये जाने पर चर्चा की गयी जिससे आम जन को सस्ते आवास उपलब्ध कराये जा सके साथ ही आमवाला तरला, आई0एस0बी0टी0 आवासीय परियोजना में निर्मित फ्लैटों को बेचने व आय में वृद्धि करने के लिए अध्यक्ष महोदय द्वारा कार्य की सराहना भी की गयी।
4. औद्योगिक परियोजन हेतु आई0टी0 कम्पनियों को स्थापित किये जाने के लिए लैण्ड पूलिंग के तहत भूमि क्रय किये जाने पर बोर्ड द्वारा सहमति प्रदान की गयी।

बैठक में श्री विनय शंकर पाण्डेय, आयुक्त, गढवाल मण्डल (अध्यक्ष), श्री बंशीधर तिवारी , उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (सदस्य), श्री विजय कुमार, संयुक्त सचिव वित्त नामित प्रतिनिधि (सदस्य), श्री नरेन्द्र सिंह रावत अनु सचिव आवास नामित प्रतिनिधि (सदस्य), श्री जय भारत सिंह अपर जिलाधिकारी नामित प्रतिनिधि (सदस्य), श्री गोपाल राम बिनवाल अपर नगर आयुक्त नामित प्रतिनिधि (सदस्य),श्री एस0एम0 श्रीवास्तव मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक उत्तराखण्ड (सदस्य), श्री मोहन सिंह बर्निया सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री गौरव चटवाल, संयुक्त सचिव मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री संजीव कुमार सिंह वित्त नियंत्रक मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री एच0 सी0,एस0 राणा मुख्य अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री सुनील कुमार अधिशासी अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री अतुल कुमार गुप्ता अधिशासी अभियन्ता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री सुधीर कुमार गुप्ता सहायक अभि0 मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण, श्री अजय कुमार मलिक सहायक अभि0 मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण उपस्थित रहे।

अंत में अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी मा0 सदस्यों का धन्यवाद ज्ञयापित करते हुये बैठक समाप्ति की घोषणा की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News