राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हेमकुंड साहिब के लिए पहले जत्था हुआ रवाना
ऋषिकेश : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश में पंच प्यारों की अगुवाई में श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए जाने वाले प्रथम जत्थे को रवाना किया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने इस दौरान यात्रा के लिए जाने वाले संगठन के प्रथम जत्थे को बधाई देते हुए उनके सुगम व सुरक्षित यात्रा की कामना की।
इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यह यात्रा आस्था भक्ति और विश्वास का प्रतीक है। 15000 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस तीर्थ स्थल तक की लगभग 18 किलोमीटर की कठिन पैदल यात्रा हर श्रद्धालु के धैर्य , साहस और आस्था की परीक्षा है।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार श्री हेमकुंड साहिब यात्रा को अधिक सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा यात्रा मार्गों पर की गई तैयारियों की सराहना की। राज्यपाल ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वह प्लास्टिक मुक्त यात्रा को अपनाने और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देकर, ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा दें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा हमारे राज्य की धार्मिक , आध्यात्मिक संस्कृति का अनुपम संगम है। उन्होंने कहा कि हेमकुंड साहिब सिख समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह भूमि आज भी दिव्य ऊर्जा का केंद्र है। प्रत्येक श्रद्धालु में हेमकुंड साहिब जाकर आत्मिक शक्ति का अनुभव और नई चेतना का संचार होता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गम क्षेत्र, मौसम की कठिनाई के बावजूद हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष इस यात्रा पर शामिल होते हैं। अब तक 60000 से अधिक श्रद्धालुओं ने साहिब के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। चारधाम यात्रा के लिए अब तक 30 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार हेमकुंड साहिब यात्रा को सरल और सुगम बना रही है। आने वाले दिनों में यह यात्रा बहुत कम समय में पूरी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सुगम यात्रा के लिए गोविंद घाट में वैली ब्रिज का निर्माण करवाया गया है, जल्द ही स्थाई ब्रिज का निर्माण भी कराया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रा मार्ग में रेलिंग, साइन बोर्ड , मेडिकल कैंप , पेयजल और गर्म पानी आदि की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम के दौरान ए आई संचालित चैटबॉल “इंटरनल गुरु” के अपग्रेडेड वर्जन का भी प्रदर्शन किया गया। यह चैटबॉल गुरवाणी पर आधारित है जो कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आध्यात्मिक मार्गदर्शन, तथा शिक्षकों को तकनीक के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने में सक्षम है। इस चैटबॉल को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के सहयोग से तैयार किया गया है।
इस अवसर पर हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा , विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती रितु खंडूडी भूषण, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक रेणु बिष्ट, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद स्वामी, निर्मल आश्रम के अध्यक्ष जोत सिंह, निर्मल अखाड़ा प्रमुख श्रीमंत ज्ञान देव महाराज, कुलपति तकनीकी विश्वविद्यालय प्रोफेसर ओंकार सिंह, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री आदि उपस्थित रहे।