21.8 C
Dehradun
Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
Homeराज्य समाचारसराहनीय पहल। अपनों को खो चुके बच्चों के लिए उम्मीद की किरण...

सराहनीय पहल। अपनों को खो चुके बच्चों के लिए उम्मीद की किरण बना सीआईएमएस कालेज, केदारनाथ आपदा में पिता को खो चुकी तनवी को मेडिकल शिक्षा निःशुल्क देगा सीआईएमएस कालेज

 

केदारनाथ आपदा में पिता को खो चुकी तनवी को मेडिकल की निःशुल्क चिकित्सा शिक्षा देगा
सीआईएमएस कालेज

तनवी सेमवाल को मिला सुपर 300 योजना के तहत बीपीटी कोर्स में निःशुल्क प्रवेश।

केदारनाथ आपदा में पिता को खोने वाली तनवी का सपना अब होगा साकार।

सीआईएमएस एवं यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज, देहरादून द्वारा संचालित “SUPER 300 (Mission Education)” योजना उत्तराखण्ड के जरूरतमंद मेधावी विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत रुद्रप्रयाग जनपद के भीरी गांव की रहने वाली तनवी सेमवाल को बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) कोर्स में निःशुल्क प्रवेश मिला है।

तनवी ने वर्ष 2013 में केदारनाथ आपदा में अपने पिता को खो दिया था। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उसने गांव के स्कूल से 12वीं तक की शिक्षा पूरी की और मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने की ठानी। लेकिन आर्थिक तंगी आड़े आ रही थी। ऐसे में सीआईएमएस कॉलेज से नर्सिंग कर चुकी पल्लवी ने उसे इस योजना की जानकारी दी और कॉलेज में दाखिले में सहयोग किया। तनवी के परिवार में उसकी छोटी बहिन, माँ और बूढ़े दादा दादी है। तनवी का मेडिकल की पढ़ाई करके डॉक्टर बनने का सपना पूरा करने में सीआईएमएस ग्रुप ऑफ़ कालेज ने अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

“सुपर 300” योजना शहीदों के आश्रितों, राज्य आंदोलनकारियों, कोविड से अनाथ हुए, आपदा पीड़ित, पत्रकार, साहित्यकार, लोक कलाकारों और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को हर वर्ष निःशुल्क उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान करती है।
वर्तमान में भी संस्थान में 300 से अधिक छात्र छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्रदान की जा रही है।

सीआईएमएस कॉलेज के इस प्रयास से तनवी जैसे अनेक बच्चों को अब जीवन में आगे बढ़ने और सपनों को साकार करने का अवसर मिल रहा है।

सत्र 2025-26 के लिए योजना के तहत 300 चयनित छात्रों को पूर्णतः निःशुल्क उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, ब्यवसायिक शिक्षा में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है जिसमें चिकित्सा, पैरामेडिकल, मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, मास कॉम, होटल प्रबंधन एवं सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम शामिल हैं।

सत्र 2025-26 में इन कोर्सों में निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ।
पैरामेडिकल एवं मेडिकल कोर्सेज :

बीएमएलटी (बैचलर इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
बीएमआरआईटी (बैचलर इन रेडियो डायग्नोसिस एवं इमेजिंग टेक्नोलॉजी)
बीएमएम ( बैचलर इन मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी)
बीपीटी (फिजियोथेरेपी)
बी.एससी ओटीटी (ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी)
बी.एससी ऑप्टोमेट्री
एमपीटी (फिजियोथेरेपी में परास्नातक
एमएससी एमएलटी (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
एमएचए (मास्टर ऑफ हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन)
एमपीएच (मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ)
एमएससी माइक्रोबायोलॉजी
एमएससी बायोकैमिस्ट्री
एमए योग

सामान्य स्नातक पाठ्यक्रम :
बीएससी (PCM / ZBC)
बीकॉम, बीकॉम होनर्स
बीए (सभी विषयों में)
बी०लिब, एम०लिब

मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस एव होटल प्रबंधन-
बीबीए, बीसीए, बीएससी आईटी, बीएचए, बीए मास कॉम, बीए टूरिज्म ।

डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट (डीएचएम)
बैचलर इन होटल मैनेजमेंट (बीएचएम)
मास्टर इन होटल मैनेजमेंट (एमएचएम)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News