हरिद्वार, 30 अप्रैल 2025 — हरिद्वार में आयोजित भागीरथ महोत्सव मेला 2025 का आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भव्य समापन हुआ। यह एक महीने तक चलने वाला यह रंगारंग मेला 29 मार्च 2025 को आरंभ हुआ था और 30 अप्रैल को संपन्न हुआ।
मेला स्थल पर अंतिम दिन उत्सव का माहौल चरम पर था जब देहरादून के प्रसिद्ध ‘लफ़्ज़ बैंड’ ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से समस्त दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैंड की संगीतमय प्रस्तुति ने हर आयु वर्ग के लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
यह मेला केवल खाने-पीने के स्टॉल, खेलों और खरीदारी की दुकानों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अनेक मंच कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर भी प्रदान किया। नृत्य, संगीत, नाटक और कविताओं से सजे इस महोत्सव ने सांस्कृतिक विविधता और रचनात्मकता का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
मेले में बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक सभी के लिए कुछ-न-कुछ था, जिससे यह मेला हरिद्वारवासियों और पर्यटकों के लिए यादगार बन गया।
महोत्सव के आयोजकों ने समापन समारोह के दौरान यह वादा किया कि अगले वर्ष भागीरथ महोत्सव मेला और भी बेहतर, उन्नत और विविध गतिविधियों के साथ लौटेगा, जिसमें हर आयु वर्ग के लिए नई-नई रोचक प्रस्तुतियाँ और आयोजन सम्मिलित होंगे।
हरिद्वार की पवित्र भूमि पर एक माह तक चले इस सांस्कृतिक उत्सव ने समाज को एकसूत्र में बांधने और लोक कला को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
– रिपोर्ट: डॉ शीलू सिंह भाटिया
स्थान: हरिद्वार