आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज गंगोत्री धाम पहुंचकर कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संकल्प लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से मां गंगा की प्रथम पूजा अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पतित पावनी मां गंगा की संपूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि एवं भारत की उन्नति हेतु प्रार्थना की।