योग गुरु बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण ने प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
हरिद्वार। आज पूरे प्रदेश में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया । आजादी के अमृत महोत्सव के इस मौके पर हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। योगगुरु बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराकर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि अन्य देश समय-समय पर भारत को ललकारने का कार्य करते हैं, कभी अमेरिका तो कभी कोई मिडिल ईस्ट व चाइना भारत से इस तरह की दुस्साहस करते रहे हैं। आज भारत की अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी बताया जा रहा है, हमारी ग्रोथ रेट, जीडीपी, इकोनॉमी, करंसी इसके ऊपर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। लेकिन आज हमें उन्हें बताना होगा कि हमने मात्र राजनीतिक आजादी हासिल नहीं की है। आज देश
आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हम यह संकल्प लेते हैं कि देश को आर्थिक गुलामी से बचाएंगे। योगगुरु बाबा रामदेव ने कई विदेशी प्रोडेक्टों पर भी निशाना साधा। उन्होंने लोगों को स्वदेशी की ओर लौटने को कहा।
योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आज तक जितनी भी कंपनियां भारत में आई उन्होंने सिर्फ और सिर्फ भारत को लूटने का कार्य किया है। आज हमारा तन मन तो देसी हैं, लेकिन हमने विदेशी उद्योगों से बनी चीजों का प्रयोग अपने दिनचर्या में शुरू किया हुआ है, जिसे खत्म करना होगा। इसी के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि आज भारत में कुछ देशद्रोही लोग भी पनप रहे हैं, जो रोज भारत माता के लिए अनर्गल बयानबाजी करते रहते हैं। ऐसे लोगों से भी हमें देश को बचाना है।