7वॉ एस पी सिन्हा मेमोरियल अंडर 19 स्टेट स्कूल फुटबाल चैंपियनशिप 2025 फाइनल मे भिड़ंत होंगी आर्मी स्कूल और सोशल बलूनी स्कूल के बीच – टेक्निकल एडवाइजर / मैच कमिश्नर – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
द इंडियन पब्लिक स्कूल राजावाला देहरादून के द्वारा आयोजित 7वॉ एस पी सिन्हा मेमोरीयल अंडर 19 फुटबाल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया 23 अगस्त से 29 अगस्त तक इंडियन पब्लिक स्कूल के ग्राउंड मे किया गया स्कूल के हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स अरुण गुसाईं ने बताया की टूर्नामेंट मे 16 टीम राज्य भर प्रतिभाग करेगी टूर्नामेंट नाकआउट आधार पर खेली जा रही है
प्रतियोगिता मे वाइनबर्गएलन स्कूल मसूरी, जिम पायनियर स्कूल, ज्ञान आईनस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल, शिवालिक एकेडमी, एन डी एस स्कूल ऋषिकेश, ए पी एस क्लेमटाउन, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल ए टीम, दून कैमब्रिज स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल बीरपुर, ब्रिस्टॉल पब्लिक स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल बी टीम, जी आर डी स्कूल भाऊवाला, केंद्रीय विद्यालय एफ आर आई, ग्रीन लॉन स्कूल अपना जलवा दिखायंगी
द इंडियन पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सुमन शर्मा एवं पेस्टल विड केयर हेड मनी सी वी, पर्ने मौजूद रहे
हेड और स्पोर्ट्स अरुण गुसाई ने बताया की उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच, रेफरी और अनगिनत स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को टूर्नामेंट मे टेक्निकल एडवाइजर, मैच कमिश्नर, चीफ रेफरी नियुक्त किया गया है रेफरी मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति रेफरी की भूमिका निभाई
आज का पहला सेमिफाइनल मैच
वाइनबर्ग एलन स्कूल मसूरी का मुकाबला सोशॉल बलूनी स्कूल के बीच हुवा जिसमें मैच के दौरान 1-1 का स्कोर रहा उसके बाद पेनल्टी कराई गयी जिसमें बलूनी स्कूल 5-4 से विजय हुई और फाइनल मे प्रवेश किया
दूसरा सेमिफाइनल मैच आर्मी पब्लिक स्कूल क्लेमटाउन का मुकाबला द इंडियन पब्लिक स्कूल के बीच हुवा जिसमें आर्मी स्कूल 3-0 से विजय हुई और फाइनल मे प्रवेश किया
फाइनल मुकाबला 29 अगस्त को 3 बजे खेला जएगा