4G प्लस समिति द्वारा आगामी 9 अक्टूबर को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती गीता पुष्कर धामी शिरकत करेंगे। इसी संबंध में 4G प्लस समिति के पदाधिकारियों ने सीएम हाऊस में माननीय मुख्यमंत्री जी एवं श्रीमती गीता पुष्कर धामी जी से मुलाकात कर संस्था के बारे में विचार पूर्वक चर्चा की। सीएम धामी एवं श्रीमती गीता पुष्कर धामी द्वारा 4G प्लस संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना भी की गई। 4G प्लस संस्था द्वारा आगामी प्रस्तावित कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए बेहतरीन प्रयास किया जा रहे हैं। सीएम् धामी और उनकी पत्नी का संस्था के प्रति ओर सभी सदस्यों कै प्रति बहुत लगाव है ,वो दोनो संयुक्त रूप से भी कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं इसका आश्वासन सीएम धामी की तरफ से संस्था के पदाधिकारी को दिया गया। 4G प्लस संस्था के समर्पित सदस्यों की बदौलत, संस्था की गतिविधियों पर प्रधानमंत्री कार्यालय तक नजर बनाए हुए हैं।
4G प्लस संस्था द्वारा आयोजित होगा भव्य सम्मान समारोह: श्रीमती गीता पुष्कर धामी करेंगी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
RELATED ARTICLES