देहरादून के क्लेमनटाउन स्थित ढूंन्डूपलिंग फुटबाल क्लब के द्वारा आयोजित 47वॉ स्वर्गीय गुंगथँग टीसुलट्रीम मेमोरियल फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन तिब्बतन स्कूल क्लेमनटाउन के फुटबाल ग्राउंड मे किया गया जिसमें देहरादून की 12 फेमस टीम लीग कम नौकआउट प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही है
आयोजक गोम्पो और तामदिन ने बताया की टूर्नामेंट मे दून चेलेंजर एफ सी, ड्रेगन एफ सी, देहरा इलेवन, गोरखा इलेवन, ढोंडपलिंग एफ सी, हिमालयन एफ सी, दून वरियर सी, कौनटीनेटल एफ सी, दून स्टार एफ सी, सूडान एफ सी, नई बस्ती एफ सी, मार्शल एफ सी खेल रही है
फाइनल मैच दून चेलेंजर एफ सी का मुकाबला सूडान एफ सी के बीच हुवा खचा खच भरे स्टेडियम मे हाई वोल्टेज मैच हुवा चीफ रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत ने 56 साल की उम्र मे अपनी फिटनेस और रेफरी के अनुभव को पूरा झोंक दिया, डॉ रावत रेफरी शिप करते हुवे उनके सीटी बजाने की, रनिंग की और बेहतरीन निर्णय की खूब तारीफ की दर्शकों ने और और पब्लिक रेफरी को प्यार से शारुख शारुख बोलकर उत्सह वर्धन करती रही, 90 मिनट के मैच मे दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया खूब आक्रमण किए दोनों टीमों ने एक दूसरे पर, सूडान के 7 खिलाड़ियों को गलत खेलने पर रेफरी ने येल्लो कार्ड दिया और दून चेलेंजर के एक खिलाडी को मैच बराबरी पर छूटा उसके बाद पेनल्टी ( टाई ब्रेकर) किया गया जिसमें
5-4 से दून चेलेंजर विजेता बनी मुख्य अथिति बुद्धा टेम्पल के गुरु लामा जी और समस्त तिब्बत के अधिकारीयों के द्वारा विजेता टीम दून चेलेंजर के ओनर राहुल रावत को 25000 कैश, ट्रॉफी और उपविजेता को 11000 और ट्रॉफी प्रदान की बेस्ट प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट दून चेलेंजर के ऋषि को दिया
टूर्नामेंट मे मैच कमिश्नर एवं चीफ रेफरी डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, रेफरी हर्षित चौहान, दोर्जी, संजय गुसाई, गोपाल रावत, भास्कर, विमल रावत, वरुण और कोर्डिनेटर देवाशीष ने मैच की भूमिका निभाई