सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 10वॉ आल इंडिया अंडर 19 बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 7 अगस्त से 12 अगस्त तक सेलाकुई स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे किया जा रहा
जिसमें देश भर की 8 स्कूलों की टीम प्रतिभाग कर रही है
जिसमें द दून स्कूल, कसीगा स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, वेलहम बॉयज स्कूल, जी आर डी वर्ल्ड स्कूल, मयू कॉलेज, अजमेर राजस्थान, टी एल एस सनावर हिमाचल प्रदेश, द सागर स्कूल अलवर राजस्थान
महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का लिया जा रहा है
चीफ रेफरी डॉ वी एस रावत, रेफरी मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, प्रवीन राज सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण, चौहान, सनम पुन, हिमांशु प्रजापति, प्रकाश रूनी के द्वारा किया जा रहा है
टूर्नामेंट के आयोजक कमलजीत सिंह धालीवाल ने बताया की टूर्नामेंट लीग कम नौआउट के आधार पर हो रही है
पहला लीग मैच
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल का मुकाबला जी आर डी वर्ल्ड स्कूल के बीच हुवा जिसमें एक तरफा मुकाबले मे सेलाकुई स्कूल ने 14-0 से विजय हासिल की गोल किए अविराज सिंह ने 4, रिकम ने 3, निखिल 1, रयान 1, दोपुम 3, अशीवीन 1, आदित्य बक्शी 1
दूसरा लीग मैच
लोरेंस स्कूल सनावर हिमाचल प्रदेश ने वेलहम बॉयज स्कूल को 5 – 0 से हराया गोल किए समरभीर सिंह ने 2, रहान भारद्वाज 1, रहान भारद्वाज ने 1, अमरजीत सिंह 1, रनराज सिंह 1 के द्वारा किए गए
तीसरा लीग मैच
मयू कॉलेज राजस्थान का मुकाबला कसीगा स्कूल देहरादून के बीच हुवा जिसमें मैयू कॉलेज 3-1 से जीता गोल किए मैयू कॉलेज से आदित्य आहूजा, हँसगा, जोरावर ने किए और एक मात्र गोल कसीगा से कर्मा ने किया
फोर्थ मैच
द सागर स्कूल राजस्थान
का मुकाबला द दून स्कूल देहरादून के बीच हुवा
जिसमें दून स्कूल ने 8-0 से हराया
गोल मारा लुकाश शाह ने 5, आदित्य ने एक, राहुल, सौर्य जीत ने एक ने एक गोल
आयोजक कमलजीत सिंह धालीवाल,
ग्राउंड सुपरवाइजर अनिल, फिजियो कुशलानंद सेमवाल, सोनू उपस्थित रहे