सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 10वॉ आल इंडिया अंडर 19 बॉयज फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 7 अगस्त से 12 अगस्त तक सेलाकुई स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे हुवा
जिसमें देश भर की 8 स्कूलों की टीम प्रतिभाग कर रही है
जिसमें द दून स्कूल, कसीगा स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, वेलहम बॉयज स्कूल देहरादून, जी आर डी स्कूल, मयू कॉलेज अजमेर राजस्थान, टी एल एस सनावर हिमाचल प्रदेश, टी एस एस अलवर राजस्थान
महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन का रहेगा
चीफ रेफरी वी एस रावत, रेफरी मनोज नेगी, विमल सिंह रावत, प्रवीन राज सिंह रावत, हर्षित चौहान, वरुण, चौहान, सनम पुन, हिमांशु प्रजापति, प्रकाश रूनी के द्वारा किया गया
टूर्नामेंट के आयोजक कमलजीत सिंह धालीवाल ने बताया की टूर्नामेंट लीग कम नौआउट के आधार पर होगा
ओपनिंग मैच का उदघाटन सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के
हेड मास्टर डॉ दिलीप कुमार पांडा, बर्सर डॉ शिशिर श्रीवास्तव, सीनियर मास्टर एक्सफोर्ड, हेड ऑफ़ स्पोर्ट्स कमलजीत सिंह धालीवाल के द्वारा किया गया
लीग मैच खेला गया
द दून स्कूल देहरादून का मुकाबला मैयू कॉलेज अजमेर राजस्थान के मध्य हुवा जिसमें द दून स्कूल देहरादून 2-1 से विजय हुई जिसमे दून स्कूल से लुकास शाह ने 11 मिनट और डेरियस शर्मा ने 21 मिनट मे गोल मारा एक मात्र गोल मैयू कॉलेज अजमेर के जोरावर गोदारा ने 45 मिनट मे गोल मारा
ग्राउंड सुपरवाइजर अनिल, फिजियो कुशलानंद सेमवाल, सोनू उपस्थित रहे
10वॉ आल इंडिया अंडर 19 फुटबाल चैंपियनशिप 2025 का हुआ उद्घाटन – मैच कमिश्नर – डॉ विरेन्द्र सिंह रावत
RELATED ARTICLES