यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण 7 बसें और तीन कारें आपस में टकराई, 13 की मौत 100 से अधिक घायल, कई वाहनों में लगी आग
मथुरा। यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में एक के बाद एक 7 बसें और तीन कारें आपस में टकरा गई । टक्कर के बाद कई वाहनों में आग लग गई जिससे अब तक लगभग 13 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है । जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा सुबह 3:30 बजे हुआ जब कोहरे के कारण दृश्यता लगभग शून्य थी। घने कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लगा पाये और अचानक टक्कर का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ ही पलों में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए । टक्कर इतनी भीषण थी कि कई बसें और कारें आपस में टकरा गई जिस कारण कुछ ही पलों में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई वाहनों में धमाकों के साथ आग की चपेट में आ गई, जिससे यात्रियों की चीख-पुकार मच गई ।

सूचना मिलते ही पुलिस , दमकल विभाग और यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण की टीमें मौके पर पहुंची, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को वाहनों से बाहर निकाल कर पुलिस और प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल से 17 बैग में कंकाल और जले हुए अवशेष एकत्र किए गए।
अधिकारियों के अनुसार मौत का आंकड़े बढ़ने की आशंका है।
