10.5 C
Dehradun
Tuesday, January 27, 2026
Google search engine
Homeराज्य समाचारयमुनोत्री को श्रेष्ठ जिला और श्रेष्ठ विस बनाना पहला लक्ष्य और संकल्प:...

यमुनोत्री को श्रेष्ठ जिला और श्रेष्ठ विस बनाना पहला लक्ष्य और संकल्प: चौहान

जन संवाद मे वक्ताओं ने कहा कि चौहान की अगुवाई मे बदलेगी क्षेत्र की तस्वीर

सीएम पीआरओ रहते चौहान के कार्य किसी भी विधायक पर भारी: विद्वान

चिन्यालीसौड़,27 जनवरी। यमुनोत्री विधानसभा के चिन्यालीसौड़ पीपलमंडी बड़ेथी हाईवे पर आयोजित विशाल जन संवाद कार्यक्रम मे भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम संकल्प लेने का है जिसमें पहले हमें विचार करना है कि कैसे यमुनोत्री विधानसभा आदर्श विधानसभा बनेगी और उसके लिए हमें कैसा प्रत्याशी चाहिए। यदि जनता का आशीर्वाद उन्हे मिलता है तो मैं खुले मंच से संकल्प ले कर कहता हू कि यमुनोत्री को प्रदेश ही नहीं भारत के सबसे मजबूत विधानसभा क्षेत्र के रूप मे करेगी। चौहान ने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान विधानसभा में जो समस्या देखी उनमें से उनमे बहुत सी समस्याओं का समाधान किया है। वह समस्याओं के समाधान की दिशा मे प्रयासरत रहेंगे।

उन्होंने कहा कि 2007 से वह जनता के बीच में रहे, लेकिन परिवारिक कारणों से कुछ समय जनता को समय नहीं दे पाये। लेकिन वह कुछ मुद्दों पर सदैव प्रयासरत रहेंगे। इसमें यमुनोत्री को जिला बनवाना हमारा प्रथम लक्ष्य एवं मेरा संकल्प है। यमुनोत्री क्षेत्र सहित पूरे क्षेत्र को ST समुदाय घोषित करने, बड़कोट और चिन्याली में उपजिले स्तर के हॉस्पिटल का निर्माण, क़ृषि और हॉल्टिकल्चर से सम्बंधित यूनिवर्सिटी के ब्रांच या कोर्सेज शुरू करने, बड़कोट और चिन्याली मे पीजी कॉलेज, होटल मैनेजमेंट कालेज, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रोडवेज की बसें बढाने, नर्सिंग कॉलेज, बीएड कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के अधिकाधिक पर्यटन से जोड़ने का प्रयास उनकी प्राथमिकताओं मे है।

नागटिब्बा और पाँचवा धाम सेम मुख़ेम को जोगत से सड़क मार्ग द्वारा सीधा जोड़ने के लिए वह प्रयासरत हैं। इससे डिचली गामरी पट्टी को पर्यटन एवं तीर्थाटन से जुड़ सके । मुख्य कसबों जैसे बनचौड़ा, ब्रह्मखाल, राजगढ़ी गंगटाड़ी में गेस्ट चिन्याली या ब्रह्मखाल में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने का प्रयास,बड़कोट, चिन्याली डिग्री कॉलेज में IT लैब एवं डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था अतिशीघ्र करने का प्रयास है।

चौहान ने कहा कि पहले सेना भर्ती मेला लगता था कुछ सालों से बंद है पुनः शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। खेती बागवानी को मजबूत करने के लिए यहां की विद्यालयों में कोर्स चलाने की और काम किया जाएगा सहित तमाम समस्याओं के लिए प्रयास का विश्वास दिलाया।

इससे पूर्व यमुनोत्री विधानसभा में 2027 में विधानसभा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान द्वारा किया गया।
जन संवाद कार्यक्रम में जनता से संवाद करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ स्वराज विद्वान ने कहा 2012 में यमुनोत्री विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी के रूप में पार्टी कार्यकर्ताओं की मनवीर सिंह चौहान के लिए तैयार थी, लेकिन टिकिट भंडारी को मिला। मनवीर सिंह चौहान ने पूरी तब भी पार्टी प्रत्याशी के लिए निष्ठा से काम किया। 2017 में भी तैयारी थी, 2022 में भी पूरा जन मत मनवीर सिंह चौहान को चाह रहा था लेकिन पार्टी से तीन तीन बार तैयारी के बाद भी टिकिट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ओएसडी रहते हुए जितने काम मनवीर सिंह चौहान ने किए उतना कोई विधायक भी आज तक नहीं कर पाए। यदि मनवीर सिंह चौहान को को पार्टी टिकिट देती है तो यमुनोत्री विधानसभा से जनता भाजपा विधायक बनाएगी।

जन संवाद मंच का मुख्य उद्देश्य चौहान की अगुवाई मे यमुनोत्री क्षेत्र के विकास पर जन संवाद रहा। वक्ताओं ने कहा कि चौहान क्षेत्र की तस्वीर बदल सकते हैं। इसके अलावा पार्टी को अंतिम छोर तक मजबूती प्रदान करना,साथ ही उत्तराखंड विधान सभा 2027 में 70 से अधिक सीटें प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चिन्यालीसौड़ रणवीर महंत, डुंडा राजदीप परमार,थौलधार सुरेंद्र सिंह भंडारी, जिला महामंत्री फर्सुरम जगुरी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बिजेंद्र रावत,शैलेंद्र कोहली,जोत सिंह बिष्ट, गोपाल रावत, संचालन अमित सकलानी,पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल रावत,पूनम रमोला मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती ,लक्ष्मण सिंह चौहान पूर्ण सिंह बिष्ट चैन सिंह महर खीमानंद बिजलवान, चंडी प्रसाद बेलवाल, संगीता सेमवाल,डॉ हर्ष अग्निहोत्री,बीरेंद्र सिंह पयाल शीश पाल रमोला,गिरीश भट्ट , आलेंदर भंडारी सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय जनता व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

STAY CONNECTED

123FansLike
234FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest News